Maruti Suzuki Sales: मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई (Maruti Suzuki India) ने सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार और घरेलू बाजार में मांग बेहतर होने के साथ अपने वाहनों की बिक्री में सुधार जारी रहने की उम्मीद जताई है. देश की प्रमुख कार कंपनी पिछले कुछ समय से पहले जितनी कार सेल्स नहीं कर पा रही है. 


चिप की सप्लाई पर बहुत कुछ निर्भर
नयी बलेनो पेश करने के दौरान कार्यक्रम से इतर एमएसआई के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि अगर ‘चिप’ की आपूर्ति पर्याप्त रहती है तो कंपनी 2018-19 के दौरान हुई बिक्री के स्तर तक भी पहुंच सकती है. मारुति ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 18.62 लाख वाहनों की बिक्री की थी. वही अप्रैल-जनवरी 2021-22 के बीच कंपनी ने 13.18 लाख इकाइयों को बिक्री की है.


कोरोनाकाल का भी दिखा कंपनी की सेल्स पर असर
आयुकावा ने कहा कि पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों और बाद में चिप की कमी की वजह से कंपनी की बिक्री में कमी आई है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि स्थिति में सुधार होता है, तो हम मांग के अनुसार आपूर्ति बढ़ा सकते हैं. हम बाजार को अच्छी मात्रा में उत्पाद प्रदान कर सकते हैं.’’ आयुकावा ने कहा, ‘‘यदि हम पर्याप्त मात्रा में कलपुर्जों कों को प्राप्त करते हैं और मांग में मजबूती के साथ आसानी से 2018-19 के बिक्री के आंकड़े को छू सकते हैं.’’


मारुति को पसंद आया बजट
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत ही आक्रामक बजट पेश किया है जो अर्थव्यवस्था की वृद्धि में मदद करेगा. वही हरियाणा में कंपनी के नए संयंत्र पर आयुकावा ने कहा कि इस परियोजना को अभी अंतिम मंजूरी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र का बजट सेशन तीन मार्च से शुरू होगा, कर्नाटक का बजट 4 मार्च को आएगा


Ukraine-Russia War: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कैसा होगा असर, जानें यहां विस्तार से