Maruti Suzuki Share Price: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को आने वाले दिनों में जोरदार रिटर्न मिल सकता है. भले ही पिछले 3-4 महीने में स्टॉक ने फीका रिटर्न दिया हो और अडरपरफॉर्म किया हो. लेकिन आईआईएफएल का मानना है स्टॉक बेहद आकर्षक लेवल पर ट्रेड कर रहा है और रिस्क-रिवॉर्ड फेवरेबल है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस ने 13800 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है जो फिलहाल 11,941 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
आईआईएफएल ने मारुति सुजुकी के शेयर को लेकर कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी का स्टॉक 14 जनवरी 2025 के प्राइस लेवल 11745 रुपये से 17 फीसदी के उछाल के साथ 13800 रुपये तक जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस के इस रिपोर्ट के बाद बुधवार 15 जनवरी को स्टॉक में शानदार तेजी भी देखने को मिल रही है और पिछले क्लोजिंग लेवल से स्टॉक 2.14 फीसदी के उछाल के साथ 11992 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
कवरेज रिपोर्ट में आईआईएफएल ने कहा, हालिया तिमाही में कमजोर आंकड़ों के बाद रिटेल ग्रोथ और डीलर इंवेटरी के सामान्य होने के बाद पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में स्थिरता देखने को मिल रही है. मारुति सुजुकी की डीलर इंवेटरी दिसंबर के आखिर में बड़ी गिरावट के बाद 9 दिनों पर आ गया है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 में 4-5 फीसदी रिटेल ग्रोथ के चलते होलसेल वॉल्यूम में 7 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिल सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के फ्लैट रहने के बाद, 2025-26 और 2026-27 में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री 7-8 फीसदी का ग्रोथ दिखा सकता है. IIFL के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री लेवल कारों के सेल्स में बढ़ोतरी आती है तो मारुति के मार्केट शेयर में इजाफा देखने को मिल सकता है. नॉन-एसयूवी सेगमेंट में मारुति का मार्केट शेयर 65 फीसदी है जबकि एसयूवी सेगमेंट में केवल 25 फीसदी है. हालांकि कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी को बरकरार रखा है हालांकि इंडस्ट्री के एसयूवी पर बढ़े फोकस के चलते मारुति का मार्केट शेयर घटा है. अगर एंट्री लेवल कार के बायर्स लौटते हैं तो मारुति के मार्केट शेयर में इजाफा आ सकता है.
मारुति सुजुकी के स्टॉक के चाल पर नजर डालें तो 2025 में शेयर ने 10 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में 18 फीसदी, 2 वर्ष में 41 फीसदी और 3 वर्ष में स्टॉक ने 48 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 सालों में स्टॉक में 60 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें