Maruti Suzuki Stock Price: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के स्टॉक में मंगलवार के कारोबारी सत्र में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. 9 जुलाई 2024 के सत्र में मारुति सुजुकी का स्टॉक 7 फीसदी या 856 रुपये के उछाल के साथ 12,959.95 रुपये पर जा पहुंचा है. कंपनी के स्टॉक में आई तेजी का क्रेडिट उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को जाता है जिसने हाइब्रिड कारों के रजिस्ट्रेशन पर लगने वाले टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश में पर्यावरण के लिहाज से बेहतर माने जानी वाली हाइब्रिड कारों पर लगने वाले रजिस्ट्रेशन टैक्स को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है. 


यूपी में सस्ती होगी हाइब्रिड कारें 


योगी सरकार के इस फैसले के चलते उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है. ये अनुमान जताया जा रहा कि प्रदेश में बिकने वाली छोटी से लेकर बड़ी हाइब्रिड कारों की कीमतों में 50,000 रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये तक की कमी आ सकती है. योगी सरकार के इस फैसले का बड़ा फायदा मारुति सुजुकी को होगा जिसका फोकस हाइब्रिड कारों पर ज्यादा है. कंपनी की हाइब्रिड कारें सस्ती होगी तो इससे सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसका सीधा असर कंपनी के बैलेंसशीट पर नजर आएगा.


मारुति सुजुकी के स्टॉक में छाई रौनक


उत्तर प्रदेश सरकार के इसी फैसले के चलते मारुति सुजुकी के स्टॉक में रौनक आ गई है. पिछले सत्र में स्टॉक 12,104 रुपये पर क्लोज हुआ था. मंगलवार को सत्र में 12,325 रुपये पर खुला और 7 फीसदी के उछाल के साथ 12,960 रुपये के करीब जा पहुंचा है. मारुतु सुजुकी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के ऊपर जा पहुंचा है. साल 2024 में मारुति सुजुकी के शेयर में 25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 


टोयोटा और होंडा को भी होगा फायदा 


उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों पर 8 फीसदी रोड टैक्स वसूलती है तो 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली कारों पर 10 फीसदी टैक्स लगता है. इससे पहले इसी वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी रजिस्ट्रेशन टैक्स को शून्य कर दिया था. उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का फायदा मारुति सुजुकी के अलावा टोयोटा और होंडा को भी होगा जिनके हाइब्रिड गाड़ियों के मॉडल्स बाजार में मौजूद है.      


ये भी पढ़ें 


Nifty At All-Time High: शेयर बाजार में 'मंगल-मंगल', निफ्टी ने रचा नया इतिहास