Stock Market Closing On 26 September 2024: गुरुवार 26 सितंबर, 2024 का कारोबारी सत्र फिर से भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा है. निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. बाजार में आई इस शानदार तेजी में मेटल्स और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स का योगदान रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 666 अंकों के उछाल के साथ 85836 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 212 अंकों के उछाल के साथ 26,216 अंकों पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 तेजी के साथ जबकि 2 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 44 तेजी के साथ और छह गिरकर क्लोज हुए. आज के कारोबार में मारुति 4.76 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.08 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.58 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.53 फीसदी, टाटा स्टील 2.48 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.11 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.93 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वाले स्टॉक्स में सिप्ला 1.30 फीसदी, ओएनजीसी 1.17 फीसदी, लार्सन 0.84 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 0.61 फीसदी, एनटीपीसी 0.34 फीसदी और डिविज लैब 0.28 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
नए हाई पर मार्केट कैप
शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बाजार का मार्केट कैप नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 477.04 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 475.25 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में मार्केट कैप में 1.79 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में बाजार में सबसे बड़ी तेजी ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, आईटी, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स आखिर में खरीदारी लौटने के चलते तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स गिरकर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें