Maruti Suzuki Tie Up With Indian Bank: कार लोन फाइनैंसिंग को सरल बनाने के लिए देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बैंक इंडियन बैंक के साथ करार किया है. इस साझेदारी के तहत मारुति के कस्टमर्स को कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी.
ऑनरोड प्राइस का 90 फीसदी मिलेगा लोन
इस साझेदारी के तहत मारुति सुजुकी की कार खरीदने वाले ग्राहक इंडियन बैंक के शाखाओं से कार लोन लेकर मनपंसद कार खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत मारुति सुजुकी कस्टमर्स कार की ऑनरोड कीमत के 90 फीसदी के बराबर कारलोन हासिल करते हैं. इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगा. इसके अलावा 30 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, फ्री फास्टैग भी मिलेगा. कस्टमर्स 84 महीनों में कार लोन को चुकना कर सकते हैं. मारुति सुजुकी के ग्राहक 30 जून 2022 तक इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं.
80 फीसदी गाड़ियां लोन के माध्यम से है बिकती
इस साझेदारी को लेकर मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 80 फीसदी गाड़ियां फाइनैंसिंग के माध्यम से बिकती है जिससे ग्राहकों को कार खरीदने के निर्णय में आसानी होगी है. मारुति ने कई एनबीएफसी और बैंकों के साथ करार किया हुआ है. हमारा मानना है कि इंडियन बैंक के साथ ये साझेदारी से कस्टमर्स की आकांक्षों को पूरा करने में आसानी होगी. इसी साझेदारी के साथ मारुति सुजुकी की अब 37 फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ कारलोन के लिए करार गहो चुका है जिसमें 12 सरकारी बैंक और 11 निजी बैंक शामिल है.
आसानी से मिलेगा कार लोन
इंडियन बैंक के सीईओ एमडी शांति लाल जैन ने कहा कि इंडियन बैंक पूरे देश में मौजूद है और मारुति की कार खऱीदने की सोच रहे लोगों को हम भरोसा देते हैं कि सबसे बेहतर सेवा प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि कार लोन पर ब्याज दरों के कई विकल्प हम प्रादन करेंगे.
ये भी पढ़ें