Maruti Suzuki to Hike Prices in January 2022: अगर आप नए साल में नई कार की सवारी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिये बुरी खबर है. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कंपनी जनवरी, 2022 से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है.
लागत बढ़ने के चलते दाम बढ़ाने का फैसला
कंपनी ने कहा है कि बीते साल में अलग अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है. कंपनी के मुताबिक जनवरी 2022 में कीमतों में बढ़ोतरी की योजना है. गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा.
लागत बढ़ने से मार्जिन पर असर
किसी भी कार बनाने वाली कंपनी के लिये इनपुट कॉस्ट बहुत मायने रखता है. किसी भी ऑरिजनल इक्वीमेंट मैन्युफैकचरर के लिये कुल लागत में 70 से 75 फीसदी मेटिरियल कॉस्ट का हिस्सा होता है लेकिन मारुति सुजुकी के लिये ये बढ़कर 80.5 फीसदी हो चुका है. इसके चलते कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि मारुति सुजुकी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है.
ये भी देखें
Anand Rathi Wealth IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए GMP में कैसा है हाल