Maruti Suzuki to Hike Prices From New Year: नए साल में नई कार की सवारी आपके लिए महंगी होने वाली है. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल  कंपनी मारुति सुजुकी ने एलान किया है जनवरी 2023 से अपने कारों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते जनवरी 2023 में गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है.हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी किस तारीख से होगी और कितनी होगी इसका कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है. 


लागत बढ़ने के चलते दाम बढ़ाने का फैसला 
मारुति सुजुकी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी महंगाई में बढ़ोतरी के चलते लागत पर दबाव महसूस कर रही है साथ ही हाल ही में रेग्युलेटरी नियमों में बदलाव भी हुआ है जिसके चलते लागत का दबाव बढ़ा है. कंपनी ने कहा कि उसकी कोशिश होती है कीमतों में कमी या फिर कीमतों में बढ़ोतरी को टाले लेकिन अब कंपनियों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करना बेहद जरूरी हो गया है. मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने जनवरी 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है. गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा.


लागत बढ़ने से मार्जिन पर असर
किसी भी कार बनाने वाली कंपनी के लिये इनपुट कॉस्ट बहुत मायने रखता है. किसी भी ऑरिजनल इक्वीमेंट मैन्युफैक्चरर के लिये  कुल लागत में 70 से 75 फीसदी मेटिरियल कॉस्ट का हिस्सा होता है इसके चलते कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि मारुति सुजुकी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. 


नवंबर में सेल्स में इजाफा 
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल होलसेल बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044  यूनिट रही है. जबकि नंवबर, 2021 में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की गई थी. इस अवधि में मारुति की घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 इकाई हो गयी. उसने नवंबर, 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी. 


ये भी पढ़ें 


Insurance Sector: एक ही कंपनी बेच सकेगी लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, सरकार ने दिया कंपोजिट लाइसेंस का प्रस्ताव!