मारुति सुजुकी लगभग वैगन आर, बलेनो मॉडल की 1.35 लाख पेट्रोल गाड़ियों को रिकॉल करेगी. मारुति सुजुकी ने बुधवार के कहा कि वह 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच वैगन आर (एक लीटर) पेट्रोल गाड़ियों को वापस लेगी. इसके साथ ही 8 जनवरी 2019 से लेकर 4 जनवरी 2019 के बीच बनी बलेनो (पेट्रोल) गाड़ियों को भी वापस लिया जाएगा. दोनों मॉडल की कुल 1,34,885 गाड़ियों को रिकॉल किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि वैगन आर की 56,663 यूनिट्स और बलेनो की 78,222 यूनिट्स वापस ली जाएंगी. इनके फ्यूल पंप में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसी किसी भी खराबी को मुफ्त में ठीक करके गाड़ी ग्राहकों को दे दी जाएगी.


इन वेबसाइट पर लॉग करके अपनी गाड़ी की स्थिति पता करें


मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर खुद ग्राहक से संपर्क कर कंपनी रिकॉल के फैसले की जानकारी देंगे. वैगन आर के ग्राहक  ग्राहक कंपनी की वेबसाइट  www.marutisuzuki.com के  ‘Imp Customer Info’ सेक्शन में जाकर अपना चेसिस नंबर भर जानकारी ले सकते हैं कि उनकी गाड़ी में खराबी है या नहीं. इसके लिए वहां MA3 or MBH लिख कर 14 डिजिट का अल्फा-न्यूमेरिक नंबर भरना होगा. इसी से पता चलेगा कि उनकी गाड़ी को ठीक कराने की जरूरत है नहीं. बलेनो के लिए www.nexaexperience.com  पर लॉग-इन करना पड़ेगा. चेसिस नंबर व्हेकिल आईडी प्लेट पर लिखा होता है. यह गाड़ियों के इनवॉयस और रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट पर भी लिखा होता है.


मारुति जल्द ही पेट्रोल इंजन वाली मारुति एस-क्रॉस लॉन्च करेगी. कंपनी इसे तीन वैरियंट में लाएगी, जिनमें डेल्टा, जिटा और अल्फा शामिल हैं. एस-क्रॉस के बीएस-4 मॉडल (डीजल इंजन मॉडल) में मिलने वाले एंट्री-लेवल वेरियंट सिगमा को बंद कर दिया गया है.  एस-क्रॉस डीजल की कीमत 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थी. इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि पेट्रोल मॉडल की कीमत 9 लाख रुपये के आसपास रह सकती है. अपडेटेड एस-क्रॉस की मार्केट का तुलना हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से की जा रही है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI