Maruti Suzuki XL6: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने नेक्सा रिटेल चैनल के जरिए एक्सएल6 के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बहुउद्देश्यीय मॉडल अगली पीढ़ी के इंजन, उन्नत ट्रांसमिशन, बेहतर सुविधाओं और बोल्ड स्टाइल के साथ आता है.


एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एक्सएल6 की विशेषताओं में एक मजबूत एसयूवी डिजाइन और एक विशाल छह सीटों वाली एमपीवी सुविधा शामिल है. नई कार के बारे में नेक्सा एक्सपीरिएंस की तरफ से कल एक ट्वीट भी किया गया है.  आप इस गाड़ी को www.nexaexperience.com पर जाकर ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं.



मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप पर इस प्रीमियम एमपीवी की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि ये छह सीटों वाला मॉडल देश भर के सभी 410 नेक्सा शोरूम में उपलब्ध होगा. 


कब होगी लॉन्च
आने वाली 21 अप्रैल को मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी All New XL6 लॉन्च होने जा रही है. 


जानें कितने रुपये में बुक कर सकते हैं All New XL6 
नेक्सा डीलरशिप पर जाकर आपको केवल 11,000 रुपये में इस प्रीमियम एमपीवी को बुक करने का मौका मिलने जा रहा है.


जानें इसके खास फीचर्स
नई मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट में नई फ्रंट ग्रिल, नए बंपर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी मिलने जा रही हैं.


ये प्रीमियम एमपीवी बेहतर डैशबोर्ड, लेदर सीट और नई अपहॉल्स्ट्री के साथ लैस होगी. 


वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम इस कार में मिलने वाला है.


नई मारुति एक्सएल6 में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम समेत कई फीचर्स के मिलने की बात कही जा रही है. 


वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटोमैटिक एयर कंडीशन जैसे फीचर्स भी साथ में आएंगे.


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: सेंसेक्स 482 अंक टूटकर 58,964 पर बंद, निफ्टी में 100 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट


Bank of Baroda से लोन लेना हुआ महंगा, जानें बैंक ने MCLR में किया कितना इजाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI