नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने चर्चित मॉडल डिजायर की पूरी तरह से नयी सूरत में सड़को पर उतारी है.


पेट्रोल वर्जन की दिल्ली में एक्स शो रुम कीमत (रोड टैक्स और बीमा शुल्क वगैरह छोड़कर) 5.45 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये के बीच रखी गयी है जबकि डीजल वर्जन में कीमत 6.45 लाख रुपये स 9.41 लाख रुपये के बीच होगी.


महीने के पहले हफ्ते में बुकिंग शुरु होने के बाद अब तक 33 हजार गाड़ियो की बुकिंग करायी जा चुकी है और कंपनी ने मंगलवार से ही डिलीवरी शुरु की. हालांकि कंपनी का कहना है कि अभी गाड़ी पर 8-8 हफ्ते का 'वेटिंग' है, यानी डिजायर पाने के लिए दो महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.


नयी शक्ल में डिजायर का कद थोड़ा कम किया गया है, लेकिन इससे बैठने में सहूलियत होगी और ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा. दो एयरबैग तो लगे होंगे ही, साथ ही पीछे की सीट पर बच्चे के लिए विशेष सीट भी होगी. नए स्वरुप में डिजायर के साथ स्विफ्ट नाम नहीं जुड़ा होगा, यानी इसे पूरी तरह से एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में विकसित करने की कोशिश है.


नयी गाड़ी नेक्सा के बजाए मारुति सुजुकी के मौजूदा डीलर्स नेटवर्क से ही बेची जाएगी. नई गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध होगी और ग्राहकों के सामने 6 रंग और 4 वैरिएंट का विकल्प होगा.


डिजायर, एंट्री लेवर सेडान की कार है. इस सेग्मेंट में हंयूदै की एक्सेंट और टाटा की टिगोर के अलावा दर्जन भर से भी ज्यादा गाड़ियां डिजायर को मुकाबला दे रही है. 2016-17 में इस सेग्मेंट में करीब 4 लाख गाड़ियां बेची जिसमें अकेले डिजायर की हिस्सेदारी 1 लाख 90 हजार रही, यानी डिजायर का आधे बाजार पर कब्जा है जबकि बाकी आधे बाजार के लिए 17 मॉडल के बीच मुकाबला है. मारुति सुजुकी का कहना है कि इस बाजार में और तेजी के आसार हैं.


हालांकि डिजायर जैसी गाड़ियों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल अब टैक्सी में होने लगा है. इसी को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी डिजायर टूअर के नाम से मौजूदा मॉडल को बेचना जारी रखेगी जबकि व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए नया स्वरुप बेचा जाए. ध्यान रहे कि 2016-17 में बेची गयी 1.90 लाख डिजायर गाड़ी में 32 हजार टैक्सी के तौर पर बेची गयी थी.