मैक्स बूपा ने दी ग्राहकों को राहत, कैशलेस फैसिलिटी में आई दिक्कत तो दे रही है इंस्टेंट रीइंबर्समेंट की सुविधा
मैक्स बूपा भारत की इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ और ब्रिटेन की हेल्थकेयर सर्विसेज फर्म बूपा का ज्वाइंट वेंचर है.
नई दिल्लीः मैक्स हेल्थकेयर के अस्पतालों में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स को कैशलेस फैसिलिटी मिलने में कुछ दिक्कत आ रही थी जिसके बाद मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्हें इंस्टेट रीइंबर्समेंट की सुविधा दे दी है.
मैक्स बूपा के प्रवक्ता ने बताया है कि अपने ग्राहकों को सपोर्ट करने के लिए और मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए कंपनी ने इंस्टेंट रीइंबर्समेंट का एक प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है जिसके तहत मैक्स बूपा 2 घंटे के भीतर स्वीकार्य दावे का पेमेंट कर देती है.
मैक्स हेल्थकेयर और मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के बीच टैरिफ प्लान रिवाइज्ड होने तक पॉलिसी होल्डर्स की कैशलेस फैसलिटी बंद होने की खबरें थीं लेकिन मैक्स बूपा ने साफ किया है कि कंपनी के पॉलिसीधारकों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है.
बता दें कि मैक्स बूपा भारत की इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ और ब्रिटेन की हेल्थकेयर सर्विसेज फर्म बूपा का ज्वाइंट वेंचर है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पर लगाई रोक