Max Healthcare Share: मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट ने मंगलवार को एक नया कीर्तिमान रच दिया है. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर इंट्रा डे ट्रेड में 6 फीसदी आगे बढ़कर 1,117.05 रुपये और एनएसई (NSE) पर 1,118 रुपये की नई ऊंचाई को छू गए हैं. यह इनका 52 हफ्तों का और ऑल टाइम हाई लेवल भी है. इसके साथ ही मैक्स हेल्थकेयर की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन रुपये को पार कर गई और यह देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई है. पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 4 फीसदी बढ़ा है. 


3.5 ट्रिलियन रुपये का हो गया हॉस्पिटल सेक्टर


देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर हेल्थकेयर सर्विसेज कंपनियों में से एक मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) के शेयर पिछले काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 1.07 ट्रिलियन रुपये हो चुका है. दोपहर 2 बजे तक कंपनी का स्टॉक 1051 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. भारत का हेल्थकेयर सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार इस ओर अपना खर्च बढ़ा रही है. साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस और हेल्थकेयर सर्विसेज की डिमांड भी बढ़ रही है. इसके चलते हॉस्पिटल सेक्टर (Hospital Sector) का मार्केट कैप भी वित्त वर्ष 2024 में 3.5 ट्रिलियन रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2020 में 375 अरब रुपये ही था. इसमें करीब 9 गुना इजाफा हुआ है. आने वाले सालों में इसमें और ज्यादा उछाल आने की संभावना है. 


कंपनी की बेड क्षमता 900 हुई, रेवेन्यू भी बढ़ा


मैक्स हेल्थकेयर क्लीनिक, मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल सेंटर और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के जरिए अपनी सेवाएं देती है. इनमें थर्ड पार्टी सर्विसेज भी शामिल हैं. हाल ही में मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर (Max Hospital Nagpur) और मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ (Max Hospital Lucknow) का मर्जर भी पूरा हुआ है. इसके चलते पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट भी बढ़ा है. इसके अलावा मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, द्वारका (Max Super Specialty Hospital, Dwarka) की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी की कुल बेड क्षमता भी 900 पर पहुंच गई है. कंपनी ने अपनी क्षमता 2400 बेड करने की योजना बनाई हुई है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


Samsung Strike: हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से नहीं होगा समझौता, वेतन काटने की तैयारी में सैमसंग