Max Life Insurance Career In India : मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड (Pension Fund Management Limited) अब पेंशन फंड प्रबंधन बिजनेस (Pension Fund Management Business) में उतरने जा रही हैं.
PFRDA ने दी मंजूरी
Max Life Insurance कंपनी को पेंशन फंड एंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Pension Fund and Regulatory and Development Authority-PFRDA) से कारोबार शुरू करने की अनुमति मिल गई है. इस बारे में मैक्स लाइफ का कहना हैं कि वह राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत निवेश विकल्पों के साथ पेंशन फंड का प्रबंधन करेगी. कंपनी पेंशन फंड 'डिफ़ॉल्ट स्कीम’ को छोड़कर निजी और सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए पेंशन फंड का प्रबंधन करेगी.
ये मिलेगी सेवाएं
मैक्स लाइफ, पेंशन फंड का प्रबंधन करने के साथ-साथ ग्राहकों को पेंशन उत्पादों की रेंज पेश करेगी. ग्राहक अपनी सेवानिवृत्ति की योजना को और बेहतर ढंग से प्लान कर सकें. कंपनी पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए के पास प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर चुकी है, इससे ग्राहक एनपीएस खाते भी खोल सकें.
अक्टूबर में होगी शुरुआत
मैक्स लाइफ के एमडी और सीईओ (MD & CEO of Max Life) प्रशांत त्रिपाठी का कहना हैं कि, “मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड रिटायरमेंट सेग्मेंट में हमारी उपस्थिति को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि हम भारतीयों के सुनहरे वर्षों में आर्थिक रूप से उनकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 50 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित फंड मैनेजर कंपनी अक्टूबर में अपना कारोबार शुरू कर सकती है. पेंशन फंड शाखा के लिए सीईओ पहले ही नियुक्त हो चुके है और अन्य पदों पर जल्द ही लोगों की नियुक्तियां होगी.
ग्राहकों को मिलेगा शानदार रिटर्न
PFRDA के दिशानिर्देशों के अनुसार मैक्स लाइफ पेंशन फंड अपने ग्राहकों को शानदार रिटर्न दिलाने का काम करेगी. मालूम को कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) का एक संयुक्त वेंचर है.
ये भी पढ़ें-
Delhivery Share Price: डेल्हीवरी 75 हजार कर्मचारियों को देगी जॉब्स, बढ़ेगी कुरियर सेवा की क्षमता