Stock Market Closing On 2 August 2023: अमेरिका की रेटिंग घटने का असर दुनियाभर के सेयर बाजारों पर देखा गया. एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भारी गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,000 और निफ्टी 300 अंक नीचे जा लुढ़का. सेंसेक्स 66,000 के आंकड़े के नीचे जा फिसला. निचले लेवल से बाजार में 400 अंकों के करीब रिकवरी आई इसके बावजूद बीएसई सेंसेक्स 676  अंकों की गिरावट के साथ 65,782 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207 अंकों की गिरावट के साथ 19,514 अंकों पर बंद हुआ है. 

सभी सेक्टर फिसले

आज के कारोबार में सभी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 1.21 फीसदी, एनर्जी 1.61 फीसदी, ऑटो 1.64 फीसदी, आईटी 0.81 फीसदी, फार्मा 0.19 फीसदी, मेटल्स 2.01 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी का मिड कैप इँडेक्स 1.24 फीसदी और स्मॉल कैप 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 4 शेयर तेजी के साथ बंद हुआ जबकि 26 शेयरों में गिरावट रही. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ क्लोज हुआ जबकि 43 में गिरावट रही.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 65,782.78 66,261.97 65,431.68 -1.02%
BSE SmallCap 34,761.22 35,264.52 34,460.20 -1.18%
India VIX 11.28 11.81 9.95 9.68%
NIFTY Midcap 100 37,232.70 37,707.45 36,874.00 -1.33%
NIFTY Smallcap 100 11,596.05 11,791.55 11,496.20 -1.58%
NIfty smallcap 50 5,254.60 5,342.30 5,211.10 -1.63%
Nifty 100 19,447.10 19,610.00 19,339.75 -1.08%
Nifty 200 10,320.90 10,413.75 10,258.65 -1.12%
Nifty 50 19,526.55 19,678.25 19,423.55 -1.05%

निवेशकों को भारी नुकसान 

आज के ट्रेड में बाजार में आई गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 303.29 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में मार्केट कैप 306.80 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में 3.51 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

क्यों गिरा शेयर बाजार

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ कर दिया. रेटिंग ऐजेंसी ने अगले तीन वर्षों तक अमेरिका वित्तीय हालत में गिरावट की आशंका जाहिर की है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बीते 20 वर्षों में गर्वेनेंस के स्टैंडर्ड में गिरावट आई है जिसमें वित्तीय और डेट से जुड़े मामले भी शामिल हैं. फिच के इस फैसले के एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. और इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला. पिच के रेटिंग घटाने का असर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा है.  

ये भी पढ़ें 

Minimum Pension Benefit: क्या केंद्रीय कर्मचारियों को उनके आखिरी वेतन की 40 से 45% मिलेगी पेंशन? सरकार ने संसद में दिया ये जवाब