बेहतर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हुआ नर्वस का शिकार, जोरदार गिरावट के साथ बंद
Stock Market Today: मंगलवार 7 मई के कारोबारी सत्र में India Vix यानि वोलैटिलिटी इंडेक्स करीब 6.62 फीसदी के उछाल के साथ 17.64 पर जा पहुंचा जो कि एक साल की अवधि का हाई है.
Stock Market Closing On 7 May 2024: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में उठापटक बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज के मतदान के साथ ही 50 फीसदी सीटों के लिए मतदान पूरा हो जाएगा. लेकिन इसके साथ ही बाजार नर्वस का शिकार होता जा रहा है जिसका पता India Vix से पता लगता है जो कि आज के कारोबारी सत्र में एक साल के निचले लेवल पर जा फिसला है. बाजार में सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की पिटाई हुई है. बैंकिंग ऑटो एनर्जी शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 73,511 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 22,302 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट मिडकैप स्टॉक्स और स्मॉलकैप स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 988 अंक या 2 फीसदी गिरकर 50,000 के नीचे 49,674 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 316 अंकों की गिरावट के साथ 16,367 अंकों पर बंद हुआ है. बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते निफ्टी बैंक 609 अंक गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 846 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा फार्मा, मेटल्स रियल एस्टेट और मी़डिया स्टॉक्स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बाजार को बड़ी गिरावट से बचाने में एफएमसीजी और आईटी स्टॉक्स का हाथ रहा है. निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1105 और आईटी इंडेक्स 256 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है.
मार्केट कैप में 5 लाख करोड़ की गिरावट
आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बिकवाली के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 398.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 403.39 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 4.98 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
चढ़ने और गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में एचयूएल 5.51 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.37 फीसदी, नेस्ले 2.06 फीसदी, टीसीएस 1.36 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि पावर ग्रिड 3.80 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.72 फीसदी, एनटीपीसी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
2026 तक भारत बन जाएगा दुनिया का तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजार, दोगुनी हो जाएगी समृद्ध लोगों की संख्या