Stock Market Closing On 23 October 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का कारोबारी सत्र ब्लैक मंडे साबित हुआ है. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट आई है. ये लगातार चौथा सत्र है जब बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 800 तो निफ्टी में 250 से ज्यादा और मिड कैप स्टॉक्स का इंडेक्स 1,000 अंक नीचे जा लुढ़का है. सेंसेक्स 65,000 से नीचे जा फिसला है. स्मॉल कैप इंडेक्स में 464 या 3.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 826 अंकों की गिरावट के साथ 64,572 अंकों पर क्लोज हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 261 अंकों की गिरावट के साथ 19,282 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में सभी सेक्टर्स के स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट मिड कैप शेयरों में देखी गई. निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 1100 अंकों से ज्यादा नीचे जा फिसला. स्मॉल कैप इंडेक्स में 500 अंकों की गिरावट आई है. 


निफ्टी में केवल 2 शेयर तेजी के साथ बंद


आज के कारोबार में 3990 शेयरों में से 3188 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि 644 शेयर हरे निशान में बंद हुए. 158 शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 4 तेजी के साथ बंद हुए जबकि 26 में गिरावट रही. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 2 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 48 गिरतर क्लोज हुए. 


घटने बढ़ने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में आईसीआईसीआई बैंक 1.04 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.36 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.35 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि टाटा स्टील 2.52 फीसदी, टीसीएस 2.44 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.32 फीसदी, विप्रो 2.27 फीसदी, एचसीएल टेक 2.20 फीसदी एनटीपीसी 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


निवेशकों तो लगी 8 लाख करोड़ की चपत


आज के ट्रेड में निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई मार्केट कैप 311.30 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले ट्रेड में 318.89 लाख करोड़ रुपये था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 7.60 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


इजरायल हमास युद्ध से ग्लोबल अनिश्चितता पर वित्त मंत्रालय ने जताई चिंता, कच्चे तेल में उबाल संभव, इकोनॉमिक एक्टिविटी हो सकती है प्रभावित