Stock Market Closing On 23rd September 2022: डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और आरबीआई द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना के चलते भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बड़े गिरावट के साथ बंद हुआ है. ये लगातार दूसरे शुक्रवार है जब सेंसेक्स में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1020 अंकों की गिरावट के साथ 58,140  तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302 अंकों की गिरावट के साथ 17,327 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


बाजार में सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. बैंक निफ्टी 1,090 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. आईटी, ऑटो, एनर्टी, मेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी इस गिरावट से अछूते नहीं रहे. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए बाकी 44 शेयरों में गिरावट रही तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 3 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए बाकी 27 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. 


BSE पर  शुक्रवार को 3,590 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 936   शेयरों में तेजी रही तो 2529 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.   115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 214 शेयर में अपर सर्किट लगकर क्लोज हुआ है तो 223 शेयर  लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. 


चढ़ने वाले शेयर्स
आज के कारोबारी सत्र में चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो डिविज लैब 1.56 फीसदी, सन फार्मा 1.22 फीसदी, सिप्ला 0.71 फीसदी, टाटा स्टील 0.68 फीसदी, आईटीसी 0.36 फीसदी, ओएनजीसी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरावट वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो पावर ग्रिड 7.97 फीसदी,अपोलो हॉस्पिटल 4.10 फीसदी, हिंडाल्को 3.62 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 3.54 फीसदी, एसबीआई 3.01 फीसदी, महिंद्रा 3.01 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.79 फीसदी, एनटीपीसी 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Rupee Fall Impact: रुपये की गिरावट का आम आदमी पर होगा बड़ा असर, जानें क्या महंगा होने के हैं आसार


Inflation: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, महंगाई को 4 प्रतिशत से नीचे रखने का प्रयास कर रही है सरकार