Indian Stock Market: लोकसभा चुनावों में बड़ा उलेटफेर हो गया. बीजेपी अपने दम पर चुनावों में बहुमत जुटाने में नाकामयाब रही. शेयर बाजार में इस नतीजे के चलते मायूसी छा गई जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में अंकों के लिहाज से सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने के आसार लेकिन ये सरकार सहयोगी दलों के सहारे एनडीए की होगी. बाजार के जानकारों का कहना है आने वाले दिनों में मार्केट में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है और इंडिया Vix में रिकॉर्ड उछाल इस बात की तस्दीक भी कर रहा है जिससे बाजार पर दबाव बढ़ गया है लेकिन इस उठापटक के अगले कुछ दिनों में थमने के बाद बाजार में तेजी लौट सकती है.
बाजार में लौटेगी तेजी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के ब्रोकिंग डिस्ट्रीब्यूशन के एमडी सीईओ अजय मेनन ने कहा, वोट काउंटिंग के ट्रेंड में मौजूदा एनडीए सरकार की सीटों में कमी के चलते भारतीय इक्विटी मार्केट लुढ़क गया. उन्होंने कहा कि बाजार का मुख्य ट्रेंड इस ओर इशारा कर रहा कि अगले कुछ दिनों में उठापटक के थमने के बाद इसमें तेजी लौट सकती है. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक एनडीए सरकार कम सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है.
अजय मेनन के मुताबिक उठापटक के थमने के बाद बाजार मैक्रो और मजबूत आधार पर फोकस करेगा जो कि बेहद मजबूत है. उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद अगले कुछ हफ्तों में सरकार पहली और पूर्ण बजट वित्त वर्ष 2024-24 के लिए पेश करेगी जिसमें कैपिटल एक्सपेंडिचर, मैन्युफैकचरिंग, गावों, खपत और क्रेडिट लेंडिंग बढ़ाने पर फोकस करेगी. अगले कुछ दिनों में सरकार का गठन और आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी चर्चा के केंद्र में होगा.
गठबंधन सरकारों में बाजार ने दिया बेहतर रिटर्न
वैल्यूस्टॉक्स के फाउंडर और स्मॉलकेस मैनेजर शैलेश सर्राफ ने कहा, बाजार चुनावों पर नहीं मुनाफे पर चलता है. 10 साल पहले भी देश में गठबंधन सरकारें थीं और उस दौरान भी बाजार ने शानदार रिटर्न दिया था. उन्होंने कहा, अच्छी बात ये है कि नरेंद्र मोदी अभी भी मौजूद हैं और मार्च तिमाही में सबसे ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिला है. विंडमिल कैपिटल के सीनियर डायरेक्टर और स्मॉलकेस मैनेजर नवीन केआर ने कहा, जब तक सरकार का गठन नहीं हो जाता छोटी अवधि में उतार चढ़ाव बना रहेगा. उन्होंने कहा अगर एनडीए सरकार बनाती है और उसके पास प्रमुख मंत्रालय रहता है तो बाजार के लिए ये सुखद रहेगा. तोलानी इंवेस्टमेंट पार्टनरशिप्स के फाउंडर और स्मॉलकेस मैनेजर हर्ष तोलानी ने कहा, जो भी सरकार बनती है, भारत की ग्रोथ स्टोरी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
विदेशी निवेश में आएगा उछाल
फिडेलफोलियो के फाउंडर और स्मॉलकेस मैनेजर किसलय उपाध्याय ने कहा, कमजोर बहुमत के साथ एनडीए सरकार फिर से बनती है तो उसके बावजूद बाजार में अगले हफ्ते में 5 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेश जो आने का इंतजार कर रहा था वो तेजी के साथ आ सकता है. मई महीने में 25000 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला लेकिन 5 से 6 महीने में 1.5 ट्रिलियन तक का इंफ्लो देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
शेयर बाजार में सुनामी, लेकिन डाबर मैरिको HUL जैसे FMCG स्टॉक्स में जोरदार तेजी, जानें कारण