Stock Market Crash: लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान के बाद भारतीय शेयर बाजार पैनिक मोड में नजर आ रहा है. बाजार में गुरुवार 9 मई 2024 के सत्र में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 800 और निफअटी 270 अंक नीचे जा लुढ़का है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली के चलते मुडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 500 अंकों से ज्यादा निचे जा लुढ़का है. एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर के शेयर बाजार को नीचे गिराने में बड़ा योगदान नजर आ रहा है. केवल ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी है. 


India Vic रिकॉर्ड हाई पर 


बाजार में उठापटक को मापने वाली इंडेक्स इंडिया Vix  अपने आलटाइम हाई 17.97 पर जा पहुंचा है. आज के सत्र में इंडिया Vic 5.21 फीसदी की गिरावट के साथ 18.03 के लेवल पर जा पहुंचा है. पिछले 15 दिनों में इंडिया विक्स में 83 फीसदी का उछाल आ चुका है जिसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों के बीच बेचैनी बढ़ती जा रही है. 23 अप्रैल 2024 को इंडिया Vix जिसे वोलैटिलिटी इंडेक्स भी कहा जाता है वो 9.85 के लेवल पर था. 


निवेशकों को लगी चपत


शेयर बाजार में इस गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप गिरकर 395.65 लाख करोड़ रुपये घटकर आ चुका है जो पिछले सत्र में 400.69 लाख करोड़ रुपये था. आज के सत्र में अब तक निवेशकों को 5.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. 


क्यों गिर रहा भारतीय शेयर बाजार


विदेशी निवेशकों भारतीय शेयर बाजार में जमकर मुनाफावसूली कर रहे हैं. मई महीने में विदेशी निवेशक अबतक 15,683 करोड़ रुपये की इक्विटी बेच चुके हैं. घरेलू संस्थागत निवेशकों उतनी ज्यादा बाजार में खरीदारी करने से बचते नजर आ रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर घबराहट बढ़ती जा रही है. खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने अडानी और अंबानी समूह को चुनाव में घसीटे जाने के बाद बेचैनी और बढ़ गई है. 


ये भी पढ़ें: 


एसबीआई के क्रेडिट कार्ड यूजर्स का नुकसान, अब ऐसे पेमेंट पर नहीं मिलेंगे रिवार्ड