Stock Market Crash: मिड-स्मॉल कैप स्टॉक्स में बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान
Stock Market Today: टीसीएस और इंफोसिस की अगुवाई में आईटी शेयरों में तेजी है लेकिन बाजार में दूसरे सेक्टर्स के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है.
Stock Market Crash: मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में तेज गिरावट के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में निवेशकों को जोरदार नुकसान हो रहा है. विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली और बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स अपने हाई से 800 अंक और निफ्टी 250 अंक नीचे जा फिसला है. शेयर बाजार में इस बिकवाली के चलते आज के कारोबार में निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
बैंकिंग-एफएमसीजी स्टॉक्स ने बनाया दबाव
सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुलते हुए सेंसेक्स 270 अंक और निफ्टी 70 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन बाजार में फिर से मुनाफावसूली लौट आई. बैंकिंग, एफएमसीजी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है जिसके चलते बाजार पर दबाव है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयरों में गिरावट है जबकि 8 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में 41 गिरावट के साथ और 9 तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
तेजी और गिरने वाले स्टॉक्स
आज के कारोबार में शानदार नतीजों के चलते टीसीएस का स्टॉक 4.40 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.39 फीसदी, इंफोसिस 1.11 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.62 फीसदी, एचसीएल टेक 0.62 फीसदी और नेस्ले 0.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि एनटीपीसी 3.14 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.44 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.10 फीसदी, पावर ग्रिड 2 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.94 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
क्यों गिर रहा भारतीय बाजार
टीसीएस के शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है. 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप का शपत ग्रहण होना है. उससे बाजार और निवेशक नर्वस नजर आ रहे. 31 जनवरी को फेडरल रिटर्व की बैठक के अगले ही दिन एक फरवरी को मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने वाली है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी अनुमान को घटा दिया गया है ऐसे में वित्तमंत्री पर अर्थव्यवस्था को गति देने का दबाव है. डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट भी चिंता का कारण बना हुआ है जो गुरुवार को 85.93 के लेवल तक जा लुढ़का था.
ये भी पढ़ें: