Stock Market Mayhem: शेयर बाजार में तेज बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा नीचे जा फिसला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 310 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग, आईटी और ऑटो स्टॉक्स में तेज बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट आई है. निफ्टी बैंक 700 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक में शामिल सभी 12 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों को 3.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
गिरने - चढ़ने वाले शेयर्स
बीएसई पर 4045 शेयर्स में कारोबार हो रहा है जिसमें 1695 शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 2244 शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है. 350 शेयर्स में अपर सर्किट लगा है जबकि 199 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 2 शेयर्स में केवल तेजी है. गिरावट वाले स्टॉक्स में भारती एयरटेल 3.09 फीसदी, टीसीएस 2.20 फीसदी, JSW स्टील 2.05 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.93 फीसदी, एल एंड टी 1.72 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.72 फीसदी, नेस्ले 1.78 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.89 फीसदी, रिलायंस 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि आईटीसी 0.68 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 0.06 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
क्यो गिरे भारतीय शेयर बाजार?
आज से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अहम बैठक होने जा रही है और 18 दिसंबर 2024 को फेडल बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करेगा. इस बैठक से साल 2025 में ब्याज दरों में कटौती की राहत का पता लगेगा. दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की नजरें फेड रिजर्व के बैठक पर होगी. चीन की अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती से भी बाजार निराश है खासतौर से वहां खपत में लगातार कमी देखने को मिली है. डॉलर में मजबूती है और रुपया कमजोर हो रहा है. रुपया रिकॉर्ड निचले लेवल पर गिरा है. साथ ही भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है जिसके चलते बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें