Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: स्टॉक मार्केट में डिफेंस सेक्टर के इस डार्लिंग स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है. अब इस कंपनी ने वो काम कर दिया है जो बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर और  हिंद महासागर में भारतीय नौसेना को वो ताकत देगा जिसके बाद समुंद्र के रास्ते भारत का दुश्मन देश आंख दिखाने की अब हिमाकत नहीं करेगा. 


मझगांव डॉक ने नौसेवा को सौंपा वाघशीर


मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में जोरदार आ सकती है. कंपनी ने गुरुवार 9 जनवरी 2025 को भारतीय नौसेना को वाघशीर (Vaghsheer) नाम से आखिरी स्कॉर्पीन क्लास की पनडुब्बी को डिलिवर कर दिया है. प्रोजेक्ट 75 डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. इस प्रोजेक्ट के तहत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने फ्रांस (France) की नेवल ग्रुप (Naval Group) के सहयोग से छह स्कॉर्पीन क्लास का सबमरीन तैयार किया है. वाघशीर की कमीशनिंग 15 जनवरी 2025 को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में की जाएगी. 


मझगांव डॉक का स्टॉक करेगा कमाल!


वाघशीर की डिलिवरी के साथ ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को बड़ी हरकत देखी जा सकती है. गुरुवार 9 जनवरी को मझगांव डॉक का स्टॉक 3.56 फीसदी के उछाल के साथ 2232 रुपये पर क्लोज हुआ था. मल्टीबैगर स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में स्टॉक डबल हो गया है जबकि 2 वर्षों में 450 फीसदी और 3 सालों में 15 गुना यानी 1500 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 90056 करोड़ रुपये मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप है.   


40000 करोड़ का आर्डर बुक 


मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी किया है जिसका रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 था. कंपनी ने पिछले महीने अपना 250वां वर्षगांठ मनाया है. 1774 में कंपनी की स्थापना हुई थी. जून 2024 में कंपनी को नवरत्न का स्टेट्स मिला था. 30 सितंबर 2024 तक कंपनी का पास 39,872 करोड़ रुपये का आर्डर बुक है और केंद्र सरकार के रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के पहल के चलते मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को और भी फायदा होने वाला है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Small Cap Mutual Fund: ये स्मॉल-कैप फंड रिटर्न देने में बड़ों-बड़ों पर पड़ेगा भारी! आज से खुल रहा सब्सक्रिप्शन के लिए, जानें डिटेल्स