Defence Stocks: इस हफ्ते एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंस स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान डिफेंस डील्स को लेकर डिफेंस स्टॉक्स मे ये तेजी देखने को मिली है. और बाजार में जिस उम्मीद के आधार पर इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी उसपर मुहर भी लग गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्वीजीशन काउंसिल (DAC) ने फ्रांस से नौसेना के लिए हथियारों से लैस 26 राफेल लड़ाकू विमानों के अलावा तीन अतिरिक्त स्कॉर्पियन सबमरीन की खरीदारी को मंजूरी दे दी है.
प्रधानमंत्री मोदी पेरिस पहुंच चुके हैं और उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच इस डील को लेकर हस्ताक्षर होगी. पर इन डिफेंस डील्स को लेकर शेयर बाजार में पहले से ही उत्साह इस हफ्ते में देखा गया. खासतौर से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के स्टॉक में इस हफ्ते केवल चार कारोबारी सत्र मे शानदार 34 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मंझगांव डॉक 1322 पर क्लोज हुआ था जो गुरुवार को 1766 रुपये पर जा पहुंचा. केवल चार ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 44 रुपये का उछाल देखने को मिला है.
फ्रांस के साथ भारतीय नौसेना के लिए तीन एडिशन स्कॉर्पियन सबमरीन बनाने के लिए जो समझौता होने जा रहा है वो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ही बनाएगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा. इस नौसेना की ताकत तो बढ़ेगी ही डिफेंस सेक्टर में रोजगार के अवसर भी बनेंगे. साथ ही मझगांव डॉक की क्षमता और एक्सपर्टीज में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
केवल मझगांव डॉक ही नहीं बल्कि भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के स्टॉक में भी इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली है. इस हफ्ते के निचले लेवल से शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इससे पहले जून महीने में भी प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान बड़े रक्षा सौदे को लेकर दोनों देशों के बीच डील हुई तब डिफेंस स्टॉक्स में बड़ी तेजी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें