Allahabad University MBA: भगवान कृष्ण और चाणक्य से बिजनेस के मंत्र पढ़ेंगे इस यूनिवर्सिटी के एमबीए स्टूडेंट
Lord Krishna Business Mantra: यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में भगवान कृष्ण के अलावा चाणक्य, वेदों और उपनिषदों के बिजनेस मंत्र के पाठ पढ़ाए जाएंगे...
देश में हर साल हजारों युवा एमबीए और बीबीए की पढ़ाई करते हैं. अब उन्हें पढ़ाई के दौरान भगवान कृष्ण और चाणक्य से बिजनेस के मंत्र सीखने को मिल सकते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने इसके लिए नया कोर्स शुरू किया है. नया कोर्स 5 सालों का है और उसमें बीबीए और एमबीए इंटीग्रेटेड है.
यहां से सिखाई जाएंगी बिजनेस की बातें
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस नए इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट कोर्स में विद्यार्थियों को भागवद गीता के जरिए भगवान कृष्ण के बिजनेस मंत्र पढ़ाए जाएंगे. उन्हें चाणक्य के बिजनेस मंत्रों को भी पढ़ने का मौका मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, कोर्स में रामायण और वेदों-उपनिषदों से भी बिजनेस की बातें विद्यार्थियों को पढ़ाई जाएंगी.
इनके बारे में भी विद्यार्थियों को मिलेगी जानकारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए मैनेजमेंट कोर्स के विद्यार्थियों को और भी फायदे मिलने वाले हैं. टीओआई की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नए कोर्स में लोगों को जेआरडी टाटा, अजीम प्रेमजी, धीरूभाई अंबानी, नारायण मूर्ति, सुनील मित्तल और बिड़ला जैसे टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट्स के स्मार्ट मैनेजरिसल निर्णयों के बारे में भी पढ़ाया जाएगा.
पिछले महीने से हो गई शुरुआत
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इस नए कोर्स की शुरुआत हो चुकी है. इस साल 26 विद्यार्थियों के साथ कोर्स की शुरुआत हुई है. कोर्स की शुरुआत पिछले महीने ही हुई है. इसमें 220 क्रेडिट के साथ 10 सेमेसटर हैं. कोर्स के विद्यार्थियों को एंट्री और एक्जिट के कई विकल्प मिलेंगे. एक साल में छोड़ने पर वन-ईयर सर्टिफिकेट, 2 साल में डिप्लोमा डिग्री, 3 साल में बीबीए डिग्री और 5 साल में एमबीए डिग्री मिलेगी.
तनाव कम करने के लिए सिखाएंगे योग
बीबीए-एमबीए जैसे मैनेजमेंट कोर्स से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अच्छी डिमांड रहती है. हाल-फिलहाल में कई सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों ने बीबीए और एमबीए का इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया है. इस कोर्स का उद्देश्य बाजार व कंपनियों की मांग के हिसास से कुशल प्रबंधक तैयार करना है. चूंकि प्रबंधन का काम कई बार तनावपूर्ण होता है, इसे ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अपने पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्स में अष्टांग योग सिखाने का भी निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: फ्लैट सिर्फ 2 और खरीदने वाले डेढ़ सौ... मुंबई में बिल्डर का कारनामा, हुआ करोड़ों का स्कैम