नई दिल्लीः रेस्तरां चलाने वाली अमेरिकी कंपनी मैकडोनाल्ड ने कहा कि उसने अपने पूर्व भागीदार विक्रम बख्शाी के साथ अदालत के बाहर समझौता कर लिया है. समझौते के तहत कंपनी ने बख्शी की जॉइंट वेंचर में हिस्सेदारी खरीद ली है. जॉइंट वेंचर के तहत दोनों देश के उत्तरी और पूर्वी भाग में रेस्तरां चलाये जा रहे थे. मैकडोनाल्ड और बख्शी का लंबे समय से विवाद चल रहा था.


कंपनी ने एक बयान में कहा कि बख्शी के साथ समझौते के बाद कनाट प्लाजा रेस्तरां प्राइवेट लिमिटेड (सीपीआरएल) अब पूरी तरह मैकडोनाल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमआईपीएल) और उसकी सब्सिडियरी (मैकडोनाल्ड ग्लोबल मार्केट एलएलसी) की हो गयी है.


समझौते के तहत मैकडोनाल्ड ग्लोबल मार्केट (एमजीएम) ने सीपीआरएल में 50 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी शुरू से बख्शाी और उनकी संबद्ध यूनिट के पास था. सीपीआरएल मैकडोनाल्ड के उत्तरी और पूर्वी भारत में रेस्तरां का परिचालन करती है. हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया.


इससे पहले, मैकडोनाल्ड और बख्शी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से सोमवार को कहा कि वे अपने पांच साल पुराने विवाद को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं.


INS सुमित्रा पर अक्षय कुमार को ले जाने को लेकर कांग्रेस हमलावर, पीएम से पूछा सवाल


गौरी लंकेश हत्याकांड में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम नहीं, एसआईटी ने किया इंकार


यदि महागठबंधन वालों को गलती से मौका मिला तो प्रधानमंत्री कौन होगा-अमित शाह


प्रधानमंत्री मोदी को थप्पड़ मारने वाली बात कहने से ममता बनर्जी ने किया इंकार


राफेल पर सुनवाई से पहले केंद्र का SC में नया हलफनामा, पुनर्विचार याचिकाएं खारिज करने की मांग की