मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी एमसीएक्स के शेयरहोल्डर्स के लिए एक अच्छी खबर है. कमॉडिट एक्सचेंज ऑपरेट करने वाली कंपनी को लगातार हो रहे घाटे से उबरने में कामयाबी मिली है और अब इसका लाभ उसके शेयरधारकों को भी मिलने जा रहा है.


इतना हुआ मार्च तिमाही में मुनाफा


एमसीएक्स ने अपने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 7.64 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है. यह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एमसीएक्स का अंतिम लाभांश है. कंपनी ने इस फाइनल डिविडेंड का ऐलान ऐसे समय किया है, जब उसे मार्च तिमाही के दौरान 87.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. उससे पहले कंपनी को लगातार दो तिमाहियों से घाटा उठाना पड़ रहा था.


राजस्व में आई इतनी तेजी


वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसबंर 2023) में एमसीएक्स को 5.4 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था. उससे पहले जुलाई से सितंबर 2023 की दूसरी तिमाही में भी एमसीएक्स को घाटा हुआ था. कमॉडिटी एक्सचेंज को राजस्व के मोर्चे पर भी फायदा हुआ है. मार्च तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 181.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


पूरे वित्त वर्ष में इतना कम हुआ लाभ


पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से देखें तो एमसीएक्स का फाइनेंशियल रिजल्ट ठीक नहीं रहा है. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज को वित्त वर्ष 2022-23 में 148.97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा कम होकर 83 करोड़ रुपये के पास आ गया है. यानी पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से एमसीएक्स के शुद्ध मुनाफे में 44.2 फीसदी की गिरावट आई है.


एजीएम के बाद रिकॉर्ड डेट का ऐलान


हालांकि इसके बाद भी बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने शेयरधारकों को 7.64 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूर किया है. लाभांश के इस प्रस्ताव पर अभी शेयरधारकों की ओर से अंतिम मुहर लगनी बाकी है. शेयरधारक इस प्रस्ताव पर 22वीं सालाना आम बैठक में वोट करेंगे. उसके बाद ही डिविडेंड को लेकर रिकॉर्ड डेट का ऐलान होगा.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: 4 साल में पहली बार कम हुई बिक्री, टेस्ला में जाएगी 6 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी