एक्सप्लोरर
Advertisement
मेडलाइफ ने स्नैपडील से मिलाया हाथ, 400 से ज्यादा शहरों को मिलेगी दवा सप्लाई, टेस्टिंग की होम सर्विस
स्नैपडील के मुताबिक इस भागीदारी के जरिये मेडलाइफ अपनी मेडिकल सर्वेिसेज को देश के लाखों लोगों तक उचित दाम पर उनके घर पर ही उपलब्ध करा सकेगी.
नई दिल्लीः ऑनलाइन स्वास्थ्य प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी मेडलाइफ ने सबसे बड़ी ई- टेलर कंपनी स्नैपडील के साथ भागीदारी की घोषणा कर दी है. इस भागीदारी से स्नैपडील के प्लेटफार्म के जरिये दवाओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य जांच और यहां तक की कुछ शर्तों के साथ घर पर बैठे ही कोविड- 19 की भी जांच हो सकेगी.
स्नैपडील के मुताबिक इस भागीदारी के जरिये मेडलाइफ अपनी तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को देश के लाखों लोगों तक उचित दाम पर उनके घर पर ही उपलब्ध करा सकेगी. स्नैपडील का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक डाक्टर की वैध पर्ची के जरिये अब ऑनलाइन दवाएं मंगा सकेंगे. ग्राहक आर्डर की पुष्टि होने के 24 घंटे के भीतर जरूरी दवायें पहुंचेंगी और स्वास्थ्य परीक्षण हो सकेगा.
कंपनी ने कहा है कि व्यवस्था के तहत मधुमेह की स्क्रीनिंग, थायराइट प्राफाइलिंग परीक्षण और पुरानी बीमारी वाले मरीज भी जरूरी जांच को घर पर ही करा सकेंगे. इस गठबंधन के तहत स्नैपडील के ग्राहकों को कोरोना वायरस का घर पर रहते हुये ही परीक्षण करवाने का भी विकल्प उपलब्ध होगा. हालांकि, इसमें मरीज को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा.
स्नैपडील प्लेटफार्म के जरिये परीक्षण का समय निर्धारित होने के बाद मेडलाइफ से प्रशिक्षित और प्रमाणित परीक्षणकर्ता जांच नमूना लेने घर पर पहुंच जायेंगे. इसके लिये संबंधित व्यक्ति को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. ज्यादातार मामलों में जांच परिणाम 48 घंटे के भीतर ही बता दिया जायेगा.
मेडलाइफ और स्नैपडील के इस गठबंधन से देश के 400 से अधिक बड़े और छोटे शहरों में लोगों को अपनी चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें
रतन टाटा ने मुंबई के 18 साल के इस लड़के की कंपनी में खरीदी 50 फीसदी हिस्सेदारी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion