Medplus IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा फार्मा सेक्टर की कंपनी मेडप्लस का आईपीओ, जानें इश्यू प्राइस
Medplus IPO: फार्मा सेक्टर की मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के आईपीओ की तारीख का ऐलान हो गया है और ये 13 दिसंबर को खुलेगा. जानें कंपनी ने इसका प्राइस बैंड क्या रखा है.
![Medplus IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा फार्मा सेक्टर की कंपनी मेडप्लस का आईपीओ, जानें इश्यू प्राइस Medplus IPO will be open on 13th December 2021, know price band Medplus IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा फार्मा सेक्टर की कंपनी मेडप्लस का आईपीओ, जानें इश्यू प्राइस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/2fa2f245397c3c9014c06966c473eb53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Medplus IPO: मेडिसिन रिटेल सीरीज के अंतर्गत आने वाली मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का 1398 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 780 से 796 रुपये प्रति शेयर रखा है. कंपनी ने आज बताया है कि तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 15 दिसंबर को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली दस नवंबर को खुलेगी.
600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे
आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक 798.30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) करेंगे. कंपनी ने अपने ओएफएस साइज को 1,038.71 करोड़ रुपये से घटाकर 798.30 करोड़ रुपये कर दिया है.
कंपनी के एंप्लाइज के लिए 5 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व्ड
इस निर्गम में कंपनी के कर्मचारियों के लिए पांच करोड़ रुपये मूल्य के शेयर रिजर्व रहेंगे. कर्मचारियों को तय किए गए इश्यू प्राइस से 78 रुपये प्रति शेयर की छूट भी मिलेगी.
आईपीओ मार्केट में इस साल छाई बहार
देश के आईपीओ मार्केट में इस साल बहार छाई हुई है. आज भी रेटगेन टेक का आईपीओ खुला है और ये ट्रेवल के सेगमेंट में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी है. अब फार्मा सेक्टर की रिटेल चेन कंपनी मेडप्लस का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)