Reset and Recharge: फेस्टिव सीजन की शुरुआत में ही ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने जमकर मेहनत की. अब उन्हें इसका तोहफा देते हुए कंपनी ने 9 दिन का ब्रेक दे दिया है. इस दौरान काम से जुड़े ईमेल, मीटिंग और मैसेज नहीं भेजे जाएंगे. यह सुकून भरे दिन 26 अक्टूबर से शुरू होंगे और 3 नवंबर तक चलेंगे. कंपनी लगातार 4 साल से अपने कर्मचारियों को यह तोहफा दे रही है. मीशो के इस फैसले की सभी जगह तारीफ हो रही है. साथ ही लोग कह रहे हैं कि अन्य कंपनियों को भी इससे सीखना चाहिए.
मीशो ने कहा- नई ऊर्जा के साथ काम पर ध्यान देंगे कर्मचारी
मीशो ने रीसेट और रीचार्ज का नाम दिया है. यह फैसला कंपनी के सभी कर्मचारियों पर लागू होगा. कंपनी ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि हम काम से ब्रेक का महत्व समझते हैं. हम अपने कर्मचारियों को रेस्ट का समय देना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें थोड़ी फुर्सत मिले और वह नई ऊर्जा के साथ फिर से काम पर ध्यान दें. हमने इस साल मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के जरिए सफलता हासिल की है. इस दौरान हम सभी ने कड़ी मेहनत की. अब समय अपने दिमाग और शरीर को राहत देने का है ताकि अगले साल की तैयारी हम नई ऊर्जा के साथ कर सकें.
किसी ने बताया ड्रीम कंपनी, दूसरी कंपनियों को सीखने की सलाह दी
कंपनी के इस फैसले पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है. भागदौड़ की इस दुनिया में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. लगातार चलने वाले काम के फेर में हम सभी फंस जाते हैं. इस दौरान हम ब्रेक लेने के महत्त्व को भूल जाते हैं. मीशो ने अपने कर्मचारियों को 9 दिन का ब्रेक देकर उन्हें बड़ी राहत दी है. एक यूजर ने तो इसे ड्रीम कंपनी तक बता दिया. उन्होंने लिखा कि आज के माहौल में किसी भी इंडस्ट्री में ऐसी उम्मीद तक नहीं की जा सकती. हालांकि, मीशो ने अन्य कंपनियों के लिए उदाहरण पेश किया है.
ये भी पढ़ें