(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Leave Policy: ये कंपनी लाई कर्मचारियों के लिए सालभर छुट्टी की पॉलिसी, इन एंप्लाईज को मिलेगा फायदा
Leave Policy: इस ई-कॉमर्स स्टार्टअप कंपनी में बिना काम किए कर्मचारी अपनी कुछ खास जरूरतों को पूरा करते हुए सैलरी भी पा सकते हैं और छुट्टी भी. जानिए किस तरह की है ये लीव पॉलिसी...
Leave Policy: हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) अपने कर्मचारियों के लिए शानदार लीव पॉलिसी लेकर आई है. इसके तहत कर्मचारियों को एक साल यानी पूरे 365 दिन की छुट्टी मिल सकती है, बिना काम किए कर्मचारी अपनी कुछ खास जरूरतों को पूरा करते हुए सैलरी भी पा सकते हैं और छुट्टी भी. जानिए किस तरह की है ये लीव पॉलिसी.
मीशो की लीव पॉलिसी
- मीशो ने अपने कर्मचारियों के लिए लीव पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा है कि कंपनी के कर्मचारी जरूरत पड़ने पर पूरे साल यानी 365 दिन की छुट्टी ले सकते हैं.
- कंपनी ने अपनी इस पॉलिसी को 'मीकेयर' प्रोग्राम का हिस्सा बनाते हुए एलान किया है कि पॉलिसी के तहत छुट्टियां पेड लीव होंगी और एंप्लाई को हर महीने पूरी सैलरी मिल सकती है.
- इन पेड लीव के दौरान एंप्लाई को PF और Insurance संबंधी फायदे भी मिल सकेंगे.
क्या है इस लीव पॉलिसी के लिए शर्तें
इस लीव पॉलिसी के तहत अगर मीशो का कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी का शिकार होता है तो वो पूरे 365 दिनों (1 साल) के लिए पेड लीव ले सकता है. इतना ही नहीं अगर एंप्लाई खुद या उसका कोई निकटतम पारिवारिक संबंधी गंभीर बीमारी का शिकार होता है तो भी वो इस लीव पॉलिसी के तहत छुट्टियां ले सकता है. अगर कर्मचारी खुद बीमार होता है तो उसे साल भर की छुट्टी के दौरान पूरी सैलरी कंपनी की तरफ से दी जाएगी. अगर परिवार का कोई मेंबर बीमार होता है तो तीन महीने के लिए 25 फीसदी सैलरी की पेमेंट मिलेगी.
क्या कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी है सुरक्षित
कंपनी ने फिलहाल तो इस बात का भरोसा दिलाया है कि ऐसे कर्मचारी जो इस लीव पॉलिसी के तहत छुट्टियां लेंगे उनके लौटने के बाद उनका पुराना पद दिया जाएगा.
स्टार्टअप्स में तेजी से हो रही छंटनी के समय में ये लीव पॉलिसी अच्छी खबर
ऐसे समय में जब देश के कई स्टार्टअप्स तेजी से छंटनी कर रहे हैं, मीशो ने ये कदम उठाकर अपने कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा करने का आश्वासन दिया है. नए कर्मचारियों को अक्सर अपनी जॉब सिक्योरिटी को लेकर आशंका रहती है लेकिन मीशो की ये लीव पॉलिसी एंप्लाईज के लिए हितकारी साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नरम, शुरुआती कारोबार में 6 पैसे गिरकर 78.04 पर आया