लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी शर्ट बेचने पर मीशो की जमकर लगी क्लास, कंपनी को करना पड़ा ये काम
Meesho Lawrence Bishnoi T-Shirt: पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शक्ल वाली टी-शर्ट बेच रही थी. जब लोगों ने जमकर लताड़ा तो कंपनी को ऐसा कदम उठाना पड़ा कि...
Meesho Lawrence Bishnoi T-Shirt: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस समय काफी चर्चा में है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम है और उसके नाम से सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी की खबरें कई बार आई हैं. अब ताजा खबर ऐसी है कि वो आपको हैरानी में डाल सकती है. इस मामले में पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो जांच के दायरे में आ गया है और इस पर लोग जमकर भड़क उठे हैं. दरअसल मीशो अपने प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शक्ल वाली टी-शर्ट बेच रही थी. हालांकि जैसे ही इस मामले पर लोगों का गुस्सा सामने आना शुरू हुआ और ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक नेटिजन्स मीशो को जमकर लताड़ने लगे- कंपनी ने ये टी-शर्ट हटा लीं और ये प्रोडक्ट सभी जगह से हटा लिया.
किसने उठाया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वाली टी-शर्ट का मुद्दा
इस मुद्दे को फिल्ममेकर अलीशान जाफरी ने उठाया और इन टी-शर्ट की तस्वीरों को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने इसके नीचे लिखा कि ये भारत का लेटेस्ट ऑनलाइन कट्टरपंथ है. ये बेहद खतरनाक बात है कि एक गैंगस्टर की तस्वीरों वाली टी शर्ट को ऑनलाइन बेचा जा रहा है और ये गैंगस्टर लिखी हुई बच्चों की टी-शर्ट बेच रही है.
जैसे ही लोगों को मीशो पर ऐसी टी-शर्ट बेचे जाने की जानकारी मिली, लोगों ने इस पॉपुलर प्लेटफॉर्म की क्लास लगा दी. लोगों ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है और देश में बच्चों को गैंगस्टर वाली टी-शर्ट बेची जा रही हैं, जो बेहद शर्म की बात है. एक शख्स ने तो लिखा कि "गैंगस्टर कल्चर भारत को बर्बाद कर देगा." यहां तक कि लोगों ने ये भी कहा कि 168 और 200 रुपये की रेंज में गैंगस्टर को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है.
People are literally selling gangster merchandise on platforms like @Meesho_Official and Teeshopper. This is just one example of India's latest online radicalisation.
— Alishan Jafri (@alishan_jafri) November 4, 2024
Thread
1/n pic.twitter.com/vzjXM360q3
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका सिंडीकेट अपराध की दुनिया में इतनी चर्चा में आ गया है कि ऑनलाइन इंफ्लूएंसर्स के बाद अब शॉपिंग के तरीकों में भी इसे शामिल किया जा जा रहा है. ये मामला इतना गंभीर था कि मीशो को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना पड़ा और प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोडक्ट वापस लेना पड़ा. जहां सुबह 3-4 घंटे पहले “Lawrence Bishnoi” सर्च करने पर मीशो पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली गैंगस्टर लिखी टी शर्ट खरीदने का ऑप्शन आ रहा था, वहीं अब ये टी-शर्ट इसके सभी प्लेटफॉर्म से नदाराद हैं.
ये भी पढ़ें