Meesho Grocery Business: देश के बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (E-Commerce Company Meesho) ने अपने किराना बिजनेस (Meesho Superstore) को बंद करने का फैसला किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अपने करीब 90% किराने बिजनेस को बंद करने का फैसला किया है और अब यह केवल महाराष्ट्र के नागपुर और मैसूर में किराने का बिजनेस करेगी. बता दें कि कंपनी ने किराने का बिजनेस सुपरस्टार (Meesho Grocery Business) के नाम से शुरू किया था. मीशो के इस फैसले के बाद से इसके करीब 300 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है.
अभी तक कंपनी नहीं किया कोई बयान
बता दें कि अपने किराना बिजनेस को बंद करने और कई कर्मचारियों को हटाने को लेकर मीशो ने अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि कंपनी ने मार्केट (Grocery Business) की किराना जरूरतों को पूरा करने के लिए Farmiso को रिब्रांड करते हुए मार्केट में दोबारा सुपरस्टार के नाम से लॉन्च किया था. इसके जरिए कंपनी टायर-2 मार्केट के कस्टमर्स को टारगेट करना चाहती थी. मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि कंपनी ने जिन 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला हैं उन्हें 2 महीने की सैलरी भी दिया है.
कंपनी ने अप्रैल में की थी इतने कर्मचारियों की छटनी
इससे पहले कंपनी ने अप्रैल महीने में जब Farmiso को रीब्रांड किया था जब उस समय भी करीब 150 कर्मचारियों की छटनी की थी. इसमें अधिकतर लोग Farmiso में काम करने वाले कर्मचारी थे. कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया था क्योंकि वह अपने किराना बिजनेस को सुपरस्टार के नाम से लॉन्च करना चाहती थी. इससे पहले कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान भी 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
इन राज्यों में चल रहा था मेशो के किराने का बिजनेस
Inc42 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने किराने के बिजनेस को बंद करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इससे कंपनी को तगड़ा नुकसान हो रहा था. कंपनी की कमाई से ज्यादा खर्च थे. ऐसे में कंपनी ने इन स्टार्स को बंद करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि मेशो के सुपरस्टार देश के 6 राज्यों में जैसे महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल है.
ये भी पढ़ें-
EPFO: जल्द आपके खातों में आ सकता है पीएफ का ब्याज, नहीं किया यह काम तो उठाना होगा बड़ा नुकसान!
PNB सीनियर सिटीजन को दे रहा जबरदस्त ऑफर! FD पर मिल रहा है 6.60% का रिटर्न, जानिए डिटेल्स