Plots Auction: यहां प्लॉट्स के मेगा ई-ऑक्शन में उचित दरों पर मिलेगी जमीन, जानें डेट-टाइमिंग सहित जरूरी बातें
Plots Mega e- Auction: इस प्रदेश में कई प्लॉट्स और जमीनों का मेगा ई-ऑक्शन होने जा रहा है जिसमें करोड़ों की जमीनों को हासिल करने का मौका है. जानें कहां होगा ये मेगा ई-ऑक्शन और कहां-कहां मिलेगी जमीन.
![Plots Auction: यहां प्लॉट्स के मेगा ई-ऑक्शन में उचित दरों पर मिलेगी जमीन, जानें डेट-टाइमिंग सहित जरूरी बातें Mega e-auction for plots in Uttar Pradesh know Date timings and other important Details Plots Auction: यहां प्लॉट्स के मेगा ई-ऑक्शन में उचित दरों पर मिलेगी जमीन, जानें डेट-टाइमिंग सहित जरूरी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/3c9d82c5815ab7fdfbefd80e5f69372a1664194538184477_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Plots Mega e- Auction: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) प्लॉट्स का एक मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रही है. इसके तहत लार्ज स्केल पर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स को अलॉट किया जाएगा. इसकी तारीख 13 जुलाई यानी गुरुवार की तय की गई है. उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ( UPSIDA) के द्वारा ये मेगा ई-ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये जानकारी मिली है. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इस तरह के ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है जिससे उद्योगों के लिए जमीनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.
मेगा ई-ऑक्शन की जरूरी बातें जानें
ये ऑनलाइन ऑक्शन 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से चालू होगा. इसके लिए लखनऊ, कानपुर, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, अयोध्या, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर और अलीगढ़ में नीलामी आयोजित की जाएगी. इसके तहत कुल 154 प्लॉट्स को ऑक्शन के लिए रखा जाएगा. इन 154 प्लॉट्स में से 3 ग्रुप हाउसिंग, एक नर्सिंग होम, 8 प्लॉट्स वेयरहाउस के लिए और अन्य को ऑक्शन के लिए रखा जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मेगा ई-ऑक्शन में कौन लेगा भाग-
मेगा नीलामी प्रक्रिया में एप्लीकेशन के साथ फीस करवाने, कैटलॉग डाउनलोडिंग, डॉक्यूमेंट फाइल करना और डाउनलोड करने की प्रक्रिया पहले ही ऑनलाइन माध्यम से हो चुकी है. इतना ही नहीं इन सभी प्रस्तावित प्लॉट्स की नीलामी के लिए बिडिंग प्रोसेस और रेंटड हॉल का निर्धारण भी तय हो चुका है.
किन प्लॉट्स की है सबसे ज्यादा कीमत
इस मेगा ई-ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे प्लॉट्स ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स के हैं. इसके बाद अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी और आगरा में कई तरह के प्लॉट्स करोड़ों की कीमत में बिकने के लिए तैयार हैं. इस ऑक्शन को यूपीसीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से कंडक्ट कराया जाएगा. इसके तहत करोड़ों की जमीन और प्लॉट्स का एलोकेशन किया जाएगा और इंडस्ट्रियल यूज के लिए जमीनों-प्लॉट्स की बिक्री की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें अपना स्टॉक्स स्टेटस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)