Mega Home Utsav 2022: नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देश में त्योहारी मौसम की शुरुआत हो जाती है. इसके बाद दशहरी, धनतेरस, दिवाली और छठ जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. भारत में लोग फेस्टिव सीजन में जमकर प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं क्योंकि इस समय प्रॉपर्टी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बिल्डर कई तरह के ऑफर्स चलाते हैं.


हाल ही में एक डिजिटल रियल एस्‍टेट प्‍लेटफॉर्म Housing.com ने एक मेगा होम उत्सव की शुरुआत की है. इस मेगा होम उत्सव के जरिए आपको कई आकर्षक ऑफर्स मिल सकता है. अगर आप भी इस मेगा सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


20 अक्टूबर तक चलेगा मेगा सेल


यह एक वर्चुअल सेल है जिसमें लोग 20 अक्टूबर तक प्रॉपर्टी पर कई जबरदस्त ऑफर पा सकते हैं. खास बात ये है कि आपको इस सेल में भाग लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं.


सेल में 300 से अधिक डेवलपर्स ले रहे हिस्सा


REA इंडिया के मालिकाना हक वाली कंपनी Housing.com के इस मेगा होम उत्सव-2022 में देश भर के 300 बड़े डेवलपर्स हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही करीब 2,000 से अधिक चैनल पार्टनर्स भी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. इसमें मर्लिन ग्रुप, कल्पतरु ग्रुप, सालारपुरिया सत्‍वा, टीवीएस एमेराल्‍ड हैवेन रियल्‍टी आदि जैसे कई बड़े बिल्डर्स के नाम शामिल हैं.


इस सेल के जरिए आप दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), गांधीनगर (Gandhinagar), कोलकाता (Kolkata), गाजियाबाद (Ghaziabad), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), गुरुग्राम (Gurugram),  हैदराबाद (Hyderabad), जयपुर (Jaipur), लखनऊ (Lucknow), चेन्नई (Chennai), कोयम्बटूर (Coimbatore) आदि जैसे कई बड़े शहरों की प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते हैं.


मिल रहा ये जबरदस्त ऑफर


इस मेगा होम उत्सव-2022 में बिल्डर्स द्वारा होम बायर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहे हैं. इसमें स्‍टाम्‍प ड्यूटी माफ करना, मुफ्त कार पार्किंग, मुफ्त ओला इलेक्ट्रिक बाइक और 2 लाख रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स शामिल हैं. अगर आप भी इस फेस्टिव अपने घर का सपना पूरा करना चाहते हैं तो इन ऑफर्स का लाभ उठाकर जल्द से जल्द बुकिंग करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: LIC की इस स्कीम में महिलाएं रोजाना केवल 29 रुपये का करें इंवेस्टमेंट! मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 4 लाख रुपये


Government Scheme: दो दिन के बाद इस सरकारी स्कीम का बदल जाएगा नियम! योजना का फायदा उठाने के लिए आज ही करें अप्लाई