DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, डीए में हुई 4 फीसदी बढ़ोतरी
DA Hike: मेघालय सरकार ने केंद्र सरकार के बराबर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.यह महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से प्रभावी होगा.
DA Hike In Meghalaya Government : मेघालय सरकार (Meghalaya Government) ने अपने कर्मचारियों (Employment) को नए साल के मौके पर बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मेघालय सरकार ने कर्मचारियों के डीए को बढ़ा दिया है. सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते यानी डीए (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.
केंद्र के बराबर बढ़ाया डीए
मेघालय सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही सूबे के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. महंगाई भत्ते में यह इजाफा जुलाई 2022 से प्रभावी होगा. इसके साथ जुलाई 2022 से डीए 28 फीसदी की मौजूदा दर से बढ़कर 32 फीसदी हो गया है.
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में दिवाली पर हुआ था इजाफा
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 29 सितंबर 2022 को 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दी थी. अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 38 फीसदी का डीए मिल रहा है. डीए की बढ़ी हुई रकम इस साल जुलाई से ही लागू होगी. इसके लिए कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर भी दिया जाएगा.
इन राज्यों के कर्मचारियों के डीए में हुआ इजाफा
गौरतलब है कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिल रहा था, जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, यूपी, कर्नाटक, पंजाब, असम आदि राज्यों की सरकारें भी अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है.
अरुणाचल प्रदेश ने भी बढ़ाया था DA
वही दूसरी ओर पिछले महीने में अरुणाचल प्रदेश की सरकार (Arunachal Pradesh Government) ने कर्मचरियों और पेंशनर्स के डीए में 4-4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद अब कर्मचारियों का डीए और पेंशनर्स का डीआर 34 फीसदी से 38 प्रतिशत हो चुका है. इस बढ़ोतरी से 68,000 रेगुलर कर्मचारियों को फायदा होगा. इससे राज्य सरकार पर 120 करोड़ रुपये का अनुमानित भार होगा.
ये भी पढ़ें
India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 57.1 करोड़ डॉलर घटकर 563.5 अरब डॉलर रहा