Mehul Choksi: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मोस्ट वांटेड मेहुल चौकसी मुंबई की एक अदालत को बताया है कि वह मामले की सुनवाई के लिए भारत आने की स्थिति में नहीं है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल बेल्जियम में रह रहे मेहुल चौकसी ने कोर्ट को बताया है कि उसे ब्लड कैंसर है.
मेहुल को है क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया!
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दायर अपनी एक विशेष याचिका में मेहुल ने दावा किया है कि वह क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया से पीड़ित है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी याचिका में मेहुल चौकसी ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी अटैच की है. इसी के साथ मेहुल ने बेल्जियम के एंटवर्प के एक डॉक्टर के ओपिनियन को भी साझा किया है, जिसमें मेहुल अभी 100 परसेंट ट्रैवल कर पाने की स्थिति में नहीं है का जिक्र किया गया है. ईटी के हवाले से एक अधिकारी ने कहा कि मेहुल चौकसी को वापस अपने देश लौट जाना चाहिए क्योंकि वहीं भी कहीं बेहतर डॉक्टर्स हैं, जो उसका इलाज कर सकते हैं.
बेल्जियम में चल रहा मेहुल का इलाज
इससे पहले, मेहुल ने दावा किया था कि एंटीगुआ में उसका अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी सू जूझ रहा है. इतना ही नहीं, मेहुल ने यह भी दावा किया था कि भारत के सरकारी अधिकारियों ने ही उसे अपहरण करने की कोशिश की थी. पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब 2 अरब डॉलर (लगभग 13,400 करोड़ रुपए) के फ्रॉड को अंजाम देने वाले मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक मेहुल अब एंटीगुआ का नागरिक है और फिलहाल कैंसर के इलाज के लिए बेल्जियम में रह रहा है. दूसरी तरफ, नीरव मोदी लगभग छह साल से लंदन की एक जेल में है. भारत इसी बैंक घोटाले की जांच कर रहा है, जिसके मद्देनजर एजेंसियों ने चोकसी की हिरासत मांगी है.
ये भी पढ़ें:
भारत में निवेश का यही सही मौका... क्यों शेयर मार्केट के इस बुरे दौर में जिम रॉजर्स ने किया यह दावा?