Bank of Baroda FD Rates Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अब बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) पर ज्यादा रिटर्न देगा. बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज (BOB FD Rates) दर बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में अब ग्राहकों को एफडी डिपॉजिट्स पर (Fixed Deposit Rates) ज्यादा रिटर्न मिलेगा.


कब लागू होगी नई दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक नई दरें कल से यानी 28 जुलाई 2022 से लागू कर दी गई है. बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 3 प्रतिशत से लेकर 5.50 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 3.50 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसका कारण है कि मई और जून के महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुल दो बार रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया है. मौजूदा दौर में रेपो रेट 4.90 प्रतिशत है. अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी (Bank of Baroda) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली ब्याज दर के बारे में जानें-


2 करोड़ रुपये कम की FD (सामान्य नागरिकों के लिए)-



  • 7 से 14 दिन- 3.00%

  • 15 से 45 दिन- 3.00%

  • 46 से 90 दिन- 4.00%

  • 91 से 180 दिन- 4.00%

  • 181 से 270 दिन- 4.65%

  • 271 से 1 साल तक- 4.65%

  • 1 साल- 5.30%

  • 1 से 400 दिन तक- 5.45%

  • 400 दिन से 3 साल तक- 5.45%

  • 3 से 5 साल तक- 5.50%

  • 5 से 10 साल तक- 5.50%

  • 10 साल से अधिक- 5.10%


2 करोड़ रुपये कम की एफडी (सीनियर सिटीजन के लिए)-



  • 7 से 14 दिन- 3.50%

  • 15 से 45 दिन- 3.50%

  • 46 से 90 दिन- 4.50%

  • 91 से 180 दिन- 4.50%

  • 181 से 270 दिन- 5.15%

  • 271 से 1 साल तक- 5.15%

  • 1 साल- 5.80%

  • 1 से 400 दिन तक- 5.95%

  • 400 दिन से 3 साल तक- 5.95%

  • 3 से 5 साल तक- 6.00%

  • 5 से 10 साल तक- 6.50%

  • 10 साल से अधिक- 5.60% 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पुणे, चेन्नई सहित अपने शहर के पेट्रोल डीजल के रेट जानें


Tax Savings Tips: अब बच्चों के एजुकेशन लोन पर मिलेगी टैक्स में छूट, देखें कैसे होगा फायदा