Buy Now Pay later Model: बदलते समय के साथ ही देश में  शॉपिंग मॉडल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ सालों पहले तक जहां शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था. वहीं अब इसकी जगह 'Buy Now Pay later' (BNPL) मॉडल ने ले ली है. Amazon और Flipkart समेत कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और स्टार्ट-अप आज अपने ग्राहकों को BNPL का ऑप्शन दे रहीं हैं. जिसमें आप अभी सामान खरीद कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं.


कई थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर भी ग्राहकों को BNPL का ऑप्शन देती हैं. इन थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर में Sezzle, Afterpay, Quadpay, Klarna और PayPaybright सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाए जाते हैं. ये थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर की गई आपकी शॉपिंग के भुगतान को EMI में कन्वर्ट करने की सुविधा प्रदान करते हैं. जहां कुछ थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर इसके लिए अपने ग्राहकों से इंटरेस्ट लेते हैं वहीं कुछ सर्विस प्रोवाइडर बिना किसी शुल्क के ये सुविधा देते हैं. 


KYC कम्प्लीट करने की होती है जरुरत 


इसके लिए इन वेबसाइट और स्टार्ट-अप पर आपको अपना Know Your Customer (KYC) कम्प्लीट करना होता है. जिसके लिए आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स सबमिट करनी होती है. 


BNPL का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों को कंपनियां पेमेंट के लिए 15 से 45 दिनों का वक्त देती हैं. आप चाहें तो एक साथ या EMI में अपने शॉपिंग अमाउंट का भुगतान कर सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल आप कर पाएंगे या नहीं ये कई बातों पर निर्भर करता है. आपको क्रेडिट पर सामान दिया जाएगा या नहीं इसका फैसला algorithms process से होता है. 


क्या है BNPL का बिजनेस मॉडल


इनका बिजनेस मॉडल बेहद सिंपल है. जैसे आपने 1000 रुपये की कोई शॉपिंग करी. अब आप थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव कर चार किश्तों में इस रकम का भुगतान करने का ऑप्शन चुनते हैं. थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर ई-कॉमर्स वेबसाइट को पहले ही 940 रुपये का भुगतान कर देगी. वर्तमान में थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर को इन ई-कॉमर्स वेबसाइट से 6 प्रतिशत का कमीशन मिलता है.


जो सामान आपने 1000 रुपये में खरीदा उसके लिए थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर 6 प्रतिशत का कमीशन काटकर 940 रुपये ई-कॉमर्स वेबसाइट को देगा. जिसके बाद आप चार अलग-अलग क़िस्तों में थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर को 1000 रुपये का भुगतान करेंगे. इस प्रोसेस में जहां आपकी शॉपिंग आसान हो जाएगी वहीं थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर को भी 60 रुपये का फायदा होगा. 


कई ई-कॉमर्स वेबसाइट देती हैं BNPL का ऑप्शन 


मार्केट एक्स्पर्ट्स के अनुसार, Amazon Pay Later और Flipkart Pay की लॉन्चिंग से उन्हें अपनी बिक्री बढ़ाने में बहुत मदद मिली है. Fintech और PhonePe व Paytm ने भी BNPL क्षेत्र में प्रवेश किया है. इसी तरह Ola ने भी अपनी BNPL सुविधा, Ola Postpaid शुरू की है.


यह भी पढ़ें 


Tatkal Train Ticket Booking Tips: बिना एजेंट की मदद से भी ऐसे होगी तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग, याद रखें ये 5 टिप्स


SBI Debit Card Pin: बिना इंटरनेट, बिना ब्रांच गए, फोन पर ही बदलें अपने SBI डेबिट कार्ड का पिन, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस