FD Rates Hike: रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद इस बैंक के ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा! FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
FD Rate Hike: DBS बैंक ने नई ब्याज दरों को 9 जून 2022 को लागू कर दिया है. ऐसे में निवेशकों को अब अपनी एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
FD Rate of Interest Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कुछ ही दिनों के अंतराल में दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से अलग-अलग बैंकों ने भी अपनी एफडी की ब्याज (FD Rate of Interest Hike) दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. अब एक और प्राइवेट बैंक डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक ने अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों (DBS Bank FD Rate Hike) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. ऐसे में निवेशकों को अब ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
बैंक ने यह जानकारी दी है कि नई ब्याज दरों को 9 जून 2022 को लागू कर दिया गया है. ऐसे में निवेशकों को अब अपनी एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 10 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. तो चलिए हम आपको DBS बैंक के ग्राहकों को अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दरों के बारे में बताते हैं-
DBS बैंक की 2 करोड़ रुपये की FD पर मिलता है इतना ब्याज दर-
- 7 दिन की एफडी- 4.50%
- 8 से 14 दिन की एफडी- 2.75%
- 15 से 45 दिन की एफडी- 2.75%
- 46 से 60 दिनों की एफडी- 2.75%
- 61 से 90 दिनों तक की एफडी- 3.00%
- 91 से 180 दिन की एफडी- 3.00%
- 181 दिन से 269 दिन की एफडी- 3.25%
- 270 दिन से 1 साल तक की एफडी- 3.75%
- 1 साल से 375 दिन तक की एफडी- 5.30%
- 376 दिन से 2 साल से कम तक की एफडी- 5.50%
- 2 साल से 2 साल 6 महीने तक की एफडी- 5.60%
- 2 साल 6 महीने- 5.80%
- 2 साल 6 महीने से अधिक और 3 साल से कम- 5.80%
- 3 साल से 4 साल तक- 6.00%
- 4 साल से 5 साल तक- 6.00%
- 5 साल से अधिक- 6.00%
इन बैंकों ने भी बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें-
बता दें कि DBS बैंक के अलावा कई और बैंकों ने भी अपने ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. इसमें आरबीएल बैंक (RBL Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी अपने 15 बेसिस पॉइंट की एफडी में बढ़ोतरी की है. आरबीएल बैंक की ब्याज दरें 8 जून 2022 से लागू हुई है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ब्याज दरों को 10 जून से लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel भरवाने का है प्लान, तो IOCL ने दी बड़ी जानकारी, फटाफट चेक करें रेट्स