Demat Account Portability: जिस तरह से किसी मोबाइल नेटवर्क की सर्विस पसंद नहीं आने पर हम उसे किसी और सर्विस पर पोर्ट करा देते हैं, ठीक उसी तरह से सर्विस पसंद नहीं आने पर जल्द ही डामैट अकाउंट को भी पोर्ट किया जा सकेगा. Demat Account Portability सिस्टम के तहत आप अपने डीमैट अकाउंट को बंद कराए बिना एक डिपोजिटरी या ब्रोकिंग हाउस से दूसरे जगह ट्रांसफर करा सकेंगे. यानी कि अगर मौजूदा ब्रोकर्स की सर्विस आपको पसंद नहीं आ रही है, तो आप इसे दूसरी जगह शिफ्ट करा सकेंगे और वह भी बिना किसी परेशानी के. इसके लिए सेबी का मास्टर प्लान जल्द आएगा.


SEBI सर्विस को जल्द शुरू करने की तैयारी में


सूत्रों के मुताबिक SEBI इस सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी में है, जिसके लिए ब्रोकर्स और डिपॉजिटिरी के साथ बातचीत का दौर भी शुरू हो चुका है. इस सिस्टम के चालू होने से सबसे पहले तो ब्रोकर्स और डिपॉजिटिरी दोनों को तकनीकि क्षेत्र में आने वाले बदलावों के लिए तैयार रहना होगा. ब्रोकर्स के लिए खासकर Depository Participant ID और अकाउंट नंबर को एक रखना काफी मुश्किल होगा. इन तकनीकी मसलों को हल करने के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है.


इस सिस्टम से होंगे कई फायदे


एक बिजनेस चैनल के पैनल डिस्कशन में एक्सपर्ट्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे एक तो अच्छे ब्रोकर्स को फायदा होगा, जबकि कमजोर ब्रोकर्स को अपने में सुधार करने का मौका मिलेगा. इससे ब्रोकर्स के बीच कॉम्प्टीशन भी बढ़ेगा. सभी कम चार्ज और बेहतर सर्विस देने की होड़ में लगे रहेंगे. इसी तरह से पहले जैसे पिछले अकाउंट को बंद करके नया खोलना पड़ता था, अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. इससे यूजर्स को भी कई ऑप्शंस में से बेहतर को चुनने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही कैपिटल मार्केट में ट्रांसपरेंसी भी आएगी. 


कोविड-19 के बाद डीमैट अकाउंट अधिक खोले गए 


बता दें कि कोरोना के बाद से भारत में डीमैट अकाउंट ज्यादा से ज्यादा संख्या में खोले गए. साल 2024 में डीमैट अकाउंट्स की संख्या में 46 मिलियन तक की बढ़ोतरी हुई, जो यह दर्शाता है कि हर महीने औसतन 3.8 मिलियन डीमैट अकाउंट खोले गए.


ये भी पढ़ें:


Capital Gain Tax: क्या है इंडेक्सेशन बेनिफिट? जिसे फिर से शुरू करने की म्यूचुअल फंड्स ने कर दी सरकार से डिमांड