नहीं दे पा रहे हैं बैंक से लिया लोन तो डरें नहीं, जान लें अपने ये अधिकार
आपको कोई भी बैंक कर्मचारी लोन न चुका पाने की वजह से धमका नहीं सकता है. न ही वो आपको किसी भी तरह का शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है. अगर वो किसी तीसरी पर्टी के लोगों को आपके पाश भेजता भी है तो वो लोग केवल आपको लोन चुकाने के लिए कह सकते हैं. आपके साथ किसी भी तरह का दुर्ववहार नहीं कर सकते हैं. यहां ये भी जानना जरूरी है कि वे लोग सिर्फ दिन में ही आपके पास आ सकते हैं.
बैंक से लोन लेकर लोग कई सपने पूरे करते हैं. हालांकि लोन चुकाने में असमर्थ होने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोन न चुका पाने की वजह से लोग कई बार तनाव में आकर गलत कदम उठा लेते हैं. हालांकि लोन लेने वाले के भी कुछ अधिकार होते हैं. कई लोगों को ये अधिकार पता नहीं होता. अगर आप इन अधिकारों को जान लेंगे तो आपको घबराने की जरूरत नहीं होगी.
आइए आज अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताते हैं कि लोन ना चुका पाने की स्थिति में लोन डिफॉल्टर या लोन देने में असक्षम व्यक्ति के पास कौन-कौन से अधिकार होते हैं
-आपको कोई भी बैंक कर्मचारी लोन न चुका पाने की वजह से धमका नहीं सकता है. न ही वो आपको किसी भी तरह का शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है. अगर वो किसी तीसरी पर्टी के लोगों को आपके पाश भेजता भी है तो वो लोग केवल आपको लोन चुकाने के लिए कह सकते हैं. आपके साथ किसी भी तरह का दुर्ववहार नहीं कर सकते हैं. यहां ये भी जानना जरूरी है कि वे लोग सिर्फ दिन में ही आपके पास आ सकते हैं.
-अगर आपने होम लोन लिया है और आप किश्तें नहीं दे पा रहे हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस सूरत में शर्तों के अनुसार वो घर को नीलाम कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि आपने कुछ किश्तें नहीं दी और आपके घर को नीलाम कर दिया. इसके लिए बैंक को पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
- अगर आप लोन की किश्त नहीं चुका पा रहे तो बैंक आपको नोटिस भेजता है और फिर इसे चुकाने का टाइम देता है. अगर आप एक बार फिर बैंक द्वारा दिए गए टाइम में लोन की बची किश्त नहीं चुका पाते तो बैंक आपकी संपत्ति बेचने की कार्रवाई करता है और इसके बाद भी आपको 60 दिन का एक नोटिस जारी किया जाता है.
- अगर कोई बैंक लोन की किश्त न चुका पाने की स्थिति में आपकी संपत्ति बेच देता है तो भी उसे जितने पैसे आपको देने है उतना ही रखने का अधिकार है. मान लीजिए आपको बैंक को 10 लाख देना है और आपकी संपत्ति 20 लाख में बिकी है तो बैंक अपने 10 लाख रखकर आपको बाकी के पैसे वापस कर देगा.