Gold Silver Rate: गोल्ड की चमक बढ़ी या सिल्वर में आई गिरावट? जानें, आज की कीमतों का ताजा अपडेट
दिल्ली मार्केट में मंगलवार को हाजिर गोल्ड की कीमत 43 रुपये बढ़ कर 48,712 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 36 रुपये घट कर 59,250 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
कोविड केस के बढ़ते मामलों और अर्थव्यवस्था के खराब आंकड़ों की वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी दर्ज की जा रही है. खास कर अमेरिका में संक्रमण बढ़ने और अर्थव्यवस्था में रिकवरी के आसार घटने की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी आ रही है. घरेलू मार्केट में भी इसी वजह से इसमें तेजी देखी जा रही है.मंगलवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.36 यानी 172 रुपये बढ़ कर 48,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 1.27 फीसदी यानी 763 रुपये यानी 60,985 प्रति किलो पर पहुंच गया.
दिल्ली मार्केट में बढ़ा गोल्ड
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड का दाम 48778 रुपये प्रति दस ग्राम रहा वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 47,900 रुपये दस ग्राम.दिल्ली मार्केट में मंगलवार को हाजिर गोल्ड की कीमत 43 रुपये बढ़ कर 48,712 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 36 रुपये घट कर 59,250 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के प्रति निवेशकों का रुझान फिर बढ़ा
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम थोड़े चढ़े रहे क्योंकि निवेशकों का रुझान इस के प्रति एक बार फिर बढ़ा है.अमेरिका में संक्रमण में बढ़ोतरी और खराब आर्थिक आंकड़ों ने गोल्ड के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ाया है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट 0.1 फीसदी बढ़ कर 1778.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर में थोड़ा बदलाव दिखा और यह 1780.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच ग्लोबल मार्केट में सिल्वर 0.2 फीसदी चढ़ कर 22.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
Bank Holidays December 2020: दिसंबर में 11 दिन बैंकों की होगी छुट्टी, इन तारीखों का रखें ध्यान
Form-16 के बिना भी इस तरह फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न