Gold Price: सोने के भाव में गिरावट जारी, जानिए क्या है कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,770.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि सोने का भाव काफी गिरा हुआ है और ये अच्छा समय है कि आप गोल्ड की खरीददारी करें. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 126 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की हानि के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,987 लॉट के लिये कारोबार किया गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,770.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
सोना में गुरुवार को 0.51 प्रतिशत की गिरावट हुई थी
गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट देखी गई. सोने के दाम में गुरूवार को 320 रुपये की गिरावट आई, जिसके बाद सोना 45,867 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर पहुंच गया था. बुधवार को सोने की कीमत 46,187 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी. इससे पहले मंगलवार को सोना 46,819 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.