लगातार एक सप्ताह तक बढ़ने के बाद सोने-चांदी के दाम बुधवार को गिर गए. वायदा बाजार में गोल्ड के दाम 0.16 फीसदी यानी 83 रुपये गिर कर 52,508 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ  गए. सिल्वर के दाम 0.07 फीसदी यानी 47 रुपये गिर कर 64,957 प्रति किलो पर आ गए.


अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में बुधवार को हाजिर गोल्ड की कीमत रही 52,278 रुपये जबकि फ्यूचर गोल्ड की कीमत रही 52,718  रुपये प्रति दस ग्राम. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को  सोने के दाम 187 रुपये गिर कर 52,846 प्रति दस ग्राम  पर पहुंच गए. चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई और 1933 रुपये गिर कर 64,297 पर आ गई. सोमवार को सोना 53,033 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी हल्का नरम 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार बढ़त के बाद बुधवार को थोड़ा थमा और इसकी कीमतें सपाट रहीं. हाजिर गोल्ड में मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 1980.57 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5 फीसदी चढ़ कर 1,954.50 डॉलर पर पहुंच गया.दुनिया का सबसे बड़े गोल्ड आधारित फंड की होल्डिंग 0.7 फीसदी चढ़ कर 1,243.14 टन पर पहुंच गई. सिल्वर में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 24.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम बुधवार को नरम रहे. फेडरल रिजर्व के पॉलिसी के ऐलान से पहले गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई. जब ब्याज दर कम हो तो गोल्ड के दाम में बढोतरी हो जाती है. गोल्ड महंगाई की हेजिंग के तौर काम करता है.