Gold Silver Rate: गोल्ड चमका या सिल्वर गिरा? जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट
शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.12 फीसदी बढ़ कर 50,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए . सिल्वर की कीमत भी बढ़ गई और यह 0.44 फीसदी बढ़ कर 61,783 प्रति किलो पर पहुंच गई .
![Gold Silver Rate: गोल्ड चमका या सिल्वर गिरा? जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट Gold-Silver rates on 20 November 2020, Bullion rates Updates Gold Silver Rate: गोल्ड चमका या सिल्वर गिरा? जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/17212829/gold.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर अच्छी खबरों के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमण के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. इस वजह से आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से गोल्ड और सिल्वर को दाम में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को इस वजह से दोनों के दाम बढ़ गए. हालांकि कोरोना वैक्सीन की अच्छी खबरों के बाद गोल्ड और सिल्वर के दाम गिरने लगे थे. यूरोप के कुछ देशों में लॉकडाउन के बावजूद इकनॉमी को लेकर सकारात्मक उम्मीद दिखने लगी थी. इसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ रही थी. घरेलू बाजार में ग्लोबल कीमतों का असर पड़ा था और गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से इनके दाम फिर चढ़ने लगे हैं.
एमसीएक्स में दामों में बढ़त
शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.12 फीसदी बढ़ कर 50,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए . सिल्वर की कीमत भी बढ़ गई और यह 0.44 फीसदी बढ़ कर 61,783 प्रति किलो पर पहुंच गई . अगस्त में गोल्ड के दाम 56,379 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे
अहमदाबाद में भी दाम बढ़े
इस बीच, बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 50141 रुपये पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 50145 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इधर, फाइजर और बायोएनटेक की ओर से कोरोना वैक्सीन मोर्चे पर अच्छी सफलता हासिल करने के बाद भी गोल्ड के दाम में बढ़त दर्ज की आई है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 18 77.39 डॉलर पर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएसस गोल्ड फ्यूचर 0.5 फीसदी घट कर 1875.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अगस्त 2020 में इसके दाम टॉप पहुंच गए थे लेकिन अब ये उतार पर हैं. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ SPDR Gold Trust की होल्डिंग गिर कर 1,239.57 टन पर पहुंच गई. जुलाई के बाद यह होल्डिंग का सबसे निचला स्तर है.
काम की बात: गोल्ड फंड दे रहे हैं निगेटिव रिटर्न, क्या आपको इनसे निकल जाना चाहिए?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)