गोल्ड और सिल्वर के दाम का क्या है हाल? जानें, आज का ताजा अपडेट
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 49,589 रुपये प्रति दस ग्राम रही. वहीं फ्यूचर की कीमत रही 49,600 रुपये प्रति दस ग्राम.
अमेरिका में स्टि्युमलस पैकज की बढ़ती संभावनाओं के मद्देनजर ग्लोबल मार्केट गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई . घरेलू बाजार में कारोबारियों ने आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी और अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले अपनी पोजीशन ले ली है. ग्लोबल निवेशक अमेरिकी संसद की ओर फिर नजर लगाए हुए हैं. उम्मीद है कि अमेरिकी संसद स्टियुमलस पैकेज को मंजूरी दे सकती है. यूएस संसद की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने कहा कि राहत पैकेज पर सहमति बन सकती है. बातचीत जारी है. इसके बाद से गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली मार्केट में गोल्ड के दाम बढ़े
घरेलू बाजार में एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.23 फीसदी यानी 116 रुपये गिर कर 49,543 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. जबकि सिल्वर के दाम 0.99 फीसदी यानी 587 रुपये घट कर 58,440 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 49,589 रुपये प्रति दस ग्राम रही. वहीं फ्यूचर की कीमत रही 49,600 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड स्पॉट की कीमत 324 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ कर 50,824 रुपये पर पहुंच गई वहीं चांदी की कीमत 2,124 रुपये बढ़ 60,534 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम स्थिर
इधर, ग्लोबल मार्केट में डॉलर की तेजी में रुकावट की वजह से गोल्ड के दाम स्थिर रहे. ट्रेडर इस सप्ताह होने वाले बिडेन और ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए गोल्ड और सिल्वर में पोजीशन लेने से बचते दिखे. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड में हल्का परिवर्तन दिखा और यह 1,860.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुच गया.वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी घट कर 1,864.50 पर पहुंच गया.
दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.02 फीसदी घट कर 1,266.84 टन पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी घट कर 22.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
चेक से करते हैं ट्रांजेक्शन तो जान लें इन नियमों के बारे में, बैंक बदलने वाले हैं सिस्टम
अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए 35 हजार करोड़ का दूसरा राहत पैकेज लाएगी सरकार