Gold price today 3 December 2020: ग्लोबल मार्केट में चमक खो रहा है सोना, भारत में क्या है कीमतों का हाल-जानें, ताजा अपडेट
भारत में बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.62 फीसदी यानी 305 रुपये बढ़ कर 49,252 रुपये पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 0.77 फीसदी यानी 487 रुपये बढ़ कर 63,812 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों के ट्रेंड के उलट बृहस्पतिवार को बढ़त दर्ज कराई. इस बीच, ब्रिटेन में फाइजर के टीके को अनुमति मिल जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बुधवार को ब्रिटेन में फाइजर की सफलता पर खुशी जताई है. इससे वहां भी गोल्ड की कीमत घटने की संभावना बढ़ गई है.
एमसीएक्स में बढ़ी गोल्ड की कीमत
भारत में बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.62 फीसदी यानी 305 रुपये बढ़ कर 49,252 रुपये पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 0.77 फीसदी यानी 487 रुपये बढ़ कर 63,812 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड स्पॉट की कीमत 675 रुपये बढ़ कर 48,169 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, जबकि सिल्वर की कीमत 1280 रुपये बढ़ कर 62,496 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत रही 48,973 रुपये प्रति दस ग्राम. गोल्ड फ्यूचर की कीमत 48,643 रुपये प्रति दस ग्राम.
ग्लोबल मार्केट में गिरा गोल्ड
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत बृहस्पतिवार को नीचे गिर गई. दरअसल ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज मिलने की संभावनाओं ने इसकी कीमत कम की है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी गिर कर 1826.10 पर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 1829.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. वहीं सिल्वर की कीमत 1.2 फीसदी गिर कर 23.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Car Insurance: क्या है जीरो डेप कार इंश्योरेंस, इसे लेना क्यों है फायदे का सौदा, जानें
चीन में अनाज का संकट, कई दशकों में पहली बार भारत से खरीद रहा चावल