Happiest Minds की तरह हो सकता है फायदा, इन तीन IPO पर रखें नजर
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Happiest Minds की तुलना में CAMS, Chemcon और Angel broking को लेकर उत्सुकता कम दिख रही है लेकिन ये आईपीओ भी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं
Happiest Minds की शानदार लिस्टिंग के बाद आने वाले कुछ और दूसरे आईपीओ ने भी उम्मीदें बढ़ा दी हैं. सोमवार को रूट मोबाइल की लिस्टिंग होगी और उसके बाद CAMS, Chemcon Speciality chemicals और Angel broking के आईपीओ इस सप्ताह आने वाले हैं. Happiest Minds की लिस्टिंग 111 फीसदी ज्यादा पर हुई थी.
ये आईपीओ भी हो सकते हैं ओवर सब्सक्राइव रूट मोबाइल को भी अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है क्योंकि ग्रे मार्केट में इसका शेयर इसकी आईपीओ प्राइस 350 रुपये ऊपर चल रही है. CAMS और Chemcon का आईपीओ सोमवार को खुलेगा जबकि एजेंल ब्रोकिंग का मंगलवार को.
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Happiest Minds की तुलना में CAMS, Chemcon और Angel broking को लेकर उत्सुकता कम दिख रही है लेकिन ये आईपीओ भी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं. ये तीनों आईपीओ ओवर सब्सक्राइव्ड हो सकते हैं लेकिन Happiest Minds की तुलना में ये कम कीमत पर लिस्ट होंगे.
एजेंल ब्रोकिंग पर रखें नजर एजेंल ब्रोकिंग का 600 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा. इसकी प्राइस बैंड 305 से 306 के बीच है. वैल्यूएशन के हिसाब से देखें तो दूसरे आईपीओ की तुलना में एजेंल ब्रोकिंग का आईपीओ ज्यादा आकर्षक है.CAMS एक रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट है और इसे फिनटेक प्लेयर की तरह देखा जा रहा है. इसका आईपीओ 2,242 करोड़ रुपये का है और इसकी प्राइस बैंड है 1299-1230 रुपये.
Chemcon Speciality chemicals के शेयर ग्रे मार्केट में आईपीओ के ऊपर 230 से 250 रुपये प्रीमियम पर बिक रहे हैं. इस कंपनी के शेयरों में बढ़त की संभावना है क्योंकि कोविड-19 की स्पेशलाइज्ड केमिकल की मांग बढ़ी है. चीन से आयात पर प्रतिबंध की वजह से इसके शेयरों की मांग बढ़ेगी.
कंपनियों के एफडी दे रहे हैं 10 फीसदी तक ब्याज, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
वॉलमार्ट करेगी किसानों की मदद, 180 करोड़ के फंड का ऐलान के तहत होगा काम