नई दिल्ली: देश में लाखों लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का पॉलिसी धारक बनने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई को कंपनी में लगा देते हैं. लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी में पैसा लगाते हैं. लेकिन हाल के दिनों में ऐसे कई मामले आए हैं, जब लोग एलआईसी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार भी हो गए हैं. इससे निपटने के लिए हाल ही में एलआईसी ने अपनी वेबसाइट पर लोगों को सचेत रहने को भी कहा है.


फ्रॉड कॉल के ज़रिए कुछ लोग एलआईसी के ग्राहकों को गलत पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं. इसके अलावा धोखाधड़ी करने वाले लोग ग्राहकों को बीमा के पैसे जल्दी दिलाने का लालच देकर भी लाखों ठग ले रहे हैं. हालांकि आप अगर थोड़ा सचेत रहें तो आसानी से ऐसे फ्रॉड कॉल का शिकार होने से बच सकते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले आप इस बात को समझ लीजिए कि एलआईसी ने पॉलिसी के फायदे या नुकसान बताने के लिए किसी तरह के फोन कॉल करने की बात से इनकार किया है. यानी कंपनी ऐसा कोई कॉल नहीं करवा रही है. अब अगर आपके पास एलआईसी एजेंट, IRDAI अधिकारी, ECI यानी ऑफिस ऑफ एक्जिक्यूटिव काउंसिल ऑफ इंश्योरर्स अधिकारी के नाम से कोई फोन कॉल आती है तो आप तुरंत सावधान हो जाएं और उसे कोई भी जानकारी न दें.


किस तरह का लालच दिया जाता है
फ्रॉड कॉल करने वाले अक्सर ग्राहकों को ज्यादा फायदे और अधिक बोनस दिलाने की बात करते हैं. कॉल करने वाले लोग पॉलिसी को बीच में ही रोक कर उसके बदले ज्यादा फायदे क्लेम करने का लालच भी देते हैं. अगर आपको कोई ऐसी कॉल आती है तो उसे कोई जानकारी न दें.


इस तरह करें शिकायत
एलआईसी ने ये भी साफ कर दिया है कि वो ग्राहकों से फोन कॉल्स पर किसी तरह की भी जानकारी साझा नहीं करता है. ऐसे में कोई आपको फोन करके जानकारी ले या दे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और उसकी शिकायत पुलिस में तुरंत करनी चाहिए.


इसके अलावा आप फ्रॉड कॉल की शिकायत सभी जानकारियों के साथ spuriouscalls@licindia.com पर मेल भी कर सकते हैं.