इरडा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से निकलने में परेशानी को देखते हुए अब जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी को इलेक्ट्रॉनिक में जारी करने की इजाजत दी है. इरडा ने कहा है इस संबंध में इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही बीमा पॉलिसी को इलेक्ट्रॉनिक (E-Policy) रूप में जारी करने का ही नियम जारी कर दिए जाएंगे.
'नियामक के स्तर पर अभी काफी काम बाकी'
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण यानी IRDA के नॉन-लाइफ इंश्योरेंस मेंबर टी एल अलामेलू ने इंडस्ट्री से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में पॉलिसी धारकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के मामले में काफी कुछ करने की जरूरत है.उन्होंने कहा, ‘जहां तक नियामक की बात है, अभी काफी काम किए जाने हैं. हम लगातार यह देख रहे हैं कि क्या किए जाने की आवश्यकता है, केवल पॉलिसी धारकों के लिए ही नहीं बल्कि बीमा क्षेत्र से जुड़े सभी पक्षों के मामले पर हम गौर कर रहे हैं. कुछ कदम जो हमने उठाए हैं वे स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र से जुड़े हैं.
ई-पॉलिसी समय की जरूरत
अलामेलू ने एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि अब हम बीमा कंपनियों को प्रस्ताव के रूप में ई-पॉलिसी जारी करने की अनुमति दे रहे हैं. मेरा मानना है कि यह समय की जरूरत है. धीरे-धीरे इसमें मध्यवर्ती इकाइयों, एजेंटों और पॉलिसीधारकों के बीच दूर रहकर ही काम करने का माहौल बनेगा. हमें जल्द से जल्द ऐसी प्रणाली अपनानी होगी जहां यह नया नियम बन जाएगा.
कार कंपनियों के लिए आई बहार, त्योहारी सीजन की आहट से बढ़ी गाड़ियों की बिक्री
जानिए क्या है स्टॉक मार्केट सेंटिमेंट? क्यों निवेशकों को इसकी चिंता करनी चाहिए